Massive Fire Breaks Out in Bajaj Bike Showroom Due to Short Circuit Millions in Loss शॉर्ट सर्किट से बाइक शोरूम में लगी आग,लाखों का नुकसान, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsMassive Fire Breaks Out in Bajaj Bike Showroom Due to Short Circuit Millions in Loss

शॉर्ट सर्किट से बाइक शोरूम में लगी आग,लाखों का नुकसान

मिहिजाम,प्रतिनिधि। जामताड़ा-मिहिजाम मुख्य सड़क स्थित बजाज बाइक शोरूम में रविवार को सुबह भीषण आग लग जाने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाMon, 28 April 2025 01:57 AM
share Share
Follow Us on
शॉर्ट सर्किट से बाइक शोरूम में लगी आग,लाखों का नुकसान

शॉर्ट सर्किट से बाइक शोरूम में लगी आग,लाखों का नुकसान मिहिजाम,प्रतिनिधि।

जामताड़ा-मिहिजाम मुख्य सड़क स्थित बजाज बाइक शोरूम में रविवार को सुबह भीषण आग लग जाने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। यह घटना सुबह की है। जब शोरूम के कर्मचारी प्रतिदिन की तरह दुकान खोलने पहुंचे। उन्होंने देखा कि शोरूम के अंदर से धुएं का गुब्बार उठ रहा है और आग लगी हुई है। कर्मचारियों ने तुरंत इसकी सूचना शोरूम के मालिक मनोज दास और स्थानीय पुलिस को दी। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को भी बुलाया गया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक शोरूम में खड़ी कई बाइक जलकर पूरी तरह से खाक हो चुकी थी। आग की लपटों ने शोरूम के अंदर के अन्य सामानों को भी काफी नुकसान पहुंचाया है। शोरूम मालिक ने बताया कि आग लगने से उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि आग लगने के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है। वहीं पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वे नुकसान का आकलन कर रहे हैं और आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए सभी पहलुओं से जांच कर रहे हैं। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और प्रशासन से पीड़ितों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और जांच में सहयोग करें। फिलहाल, पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

फोटो मिहिजाम 01:रविवार को बाइक शोरूम में आग लगने से जली बाइक।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।