Nutrition Fortnight Concludes with Pledge for Malnutrition-Free Jamtara पोषण पखवाड़ा का हुआ समापन, कुपोषण मुक्त जामताड़ा बनाने की डीसी ने दिलाई शपथ, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsNutrition Fortnight Concludes with Pledge for Malnutrition-Free Jamtara

पोषण पखवाड़ा का हुआ समापन, कुपोषण मुक्त जामताड़ा बनाने की डीसी ने दिलाई शपथ

जामताड़ा। प्रतिनिधि पोषण पखवाड़ा 2025 के समापन पर मंगलवार को डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित एसजीएसवाई सभागार में कार्यक्रम का

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाTue, 22 April 2025 11:59 PM
share Share
Follow Us on
पोषण पखवाड़ा का हुआ समापन, कुपोषण मुक्त जामताड़ा बनाने की डीसी ने दिलाई शपथ

पोषण पखवाड़ा का हुआ समापन, कुपोषण मुक्त जामताड़ा बनाने की डीसी ने दिलाई शपथ जामताड़ा। प्रतिनिधि

पोषण पखवाड़ा 2025 के समापन पर मंगलवार को डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित एसजीएसवाई सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर डीसी ने कहा कि पोषण पखवाड़े के तहत जिलेभर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दरम्यान कुपोषण का प्रबंधन व स्वस्थ जीवनशैली जैसे बिंदुओं पर जोर दिया गया। उन्होंने अपील कर कहा कि भले ही यह पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम समाप्त हुआ है। लेकिन हम सबों को इस अभियान का हिस्सा बनकर यह शपथ लेना है कि जामताड़ा को कुपोषण मुक्त बनाएंगे। कहा कि महिलाओं को पोषण से संबंधित जानकारी अवश्य रखनी चाहिए। क्योंकि आज का स्वस्थ बच्चा कल का स्वस्थ भारत का भविष्य है। कहा कि अपने क्षेत्र में हो रहे मौसमी फल, साग- सब्जी एवं मोटे अनाज (मिलेट्स) को अपने आहार में शामिल करें। महिलाओं की जिम्मेदारी बनती है, अपने बच्चों को पौष्टिक आहार खिलाएं। साथ ही बच्चों को पौष्टिक आहार से मिलने वाले फायदे के बारे में जानकारी दे, जिससे बच्चा पौष्टिक आहार की ओर रुचि ले है और बाहर की चीजों को कम खाना पसंद करें।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मी हुए सम्मानित:

समाहरणालय स्थित एसजीएसवाई सभागार में पोषण स्टॉल लगाया गया था। इस दरम्यान डीसी ने पोषण स्टॉल का भ्रमण किया। वहीं पोषण के क्षेत्र में जिले के विभिन्न पोषक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न कर्मियों को डीसी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी को कुपोषण मुक्त जामताड़ा बनाने एवं सही पोषण का संदेश घर घर पहुंचाने हेतु शपथ भी दिलायी। इस दरम्यान डीसी सहित अन्य ने सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी खिंचवाकर एवं हस्ताक्षर अभियान में भाग लेकर लोगों को पोषण के महत्व को बताया।

ये रहे मौजूद:

मौके पर सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, जिला शिक्षा अधीक्षक चार्ल्स हेंब्रम, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कलानाथ, जिला शिक्षा अधीक्षक विकेश कुणाल प्रजापति, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी राहुल प्रियदर्शी, सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका, आंगनवाड़ी सेविका एवं अन्य उपस्थित रहे।

फोटो जामताड़ा 04: मंगलवार को एसजीएसवाई सभागार में पोषण पखवाड़ा के समापन पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करती डीसी कुमुद सहाय व अन्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।