Police Awareness Campaign to Combat Child Theft Rumors in Kundhit बच्चा चोरी का कोई मामला सामने नहीं आया है,अफवाह में न पड़े : थाना प्रभारी, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsPolice Awareness Campaign to Combat Child Theft Rumors in Kundhit

बच्चा चोरी का कोई मामला सामने नहीं आया है,अफवाह में न पड़े : थाना प्रभारी

कुंडहित, प्रतिनिधि। बच्चा चोर की उड़ रही अफवाह की रोकथाम को लेकर मंगलवार को कुंडहित पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान थाना प्रभारी विनय

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाWed, 9 April 2025 02:53 AM
share Share
Follow Us on
बच्चा चोरी का कोई मामला सामने नहीं आया है,अफवाह में न पड़े : थाना प्रभारी

बच्चा चोरी का कोई मामला सामने नहीं आया है,अफवाह में न पड़े : थाना प्रभारी कुंडहित, प्रतिनिधि।

बच्चा चोर की उड़ रही अफवाह की रोकथाम को लेकर मंगलवार को कुंडहित पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान थाना प्रभारी विनय कुमार यादव सहित पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रखंड के मंगराडिह एंव फराकुसुम गांवो में जाकर ग्रामीणों और स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात की। उन्हें बच्चा चोर के उड़ रहे अफवाह के बाबत जागरूक करने का प्रयास किया गया। मौके पर थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि किसी प्रकार की संदेहजनक स्थिति होने पर सबसे पहले पुलिस को सूचित करें। किसी भी परिस्थिति में कानून को अपने हाथ में नहीं लेना है। बताया कि बच्चा चोरी के मद्देनजर कभी-कभी मॉब लिंचिंग की घटनाएं घट जाती है। जिसका खामियाजा अंतत ग्रामीणों को ही उठाना पड़ता है। ऐसे में इस स्थिति से निपटने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। बताया कि अब तक क्षेत्र में बच्चा चोरी का कोई मामला सामने नहीं आया है।

फोटो कुंडहित 03 : मंगलवार को ग्रामीणों के साथ मौजूद पुलिस अधिकारी, मुखिया एवं अन्य।

--------------------------------------------------------------------------

बेवजह अफवाह में पड़कर भय का माहौल नहीं बनाएं:एसडीपीओ

बिंदापाथर, प्रतिनिधि।

बच्चा चोरी की अफवाह के रोकथाम को लेकर मंगलवार को नाला एसडीपीओ मनोज कुमार महतो,पुलिस इंस्पेक्टर राजीव सिंह व बिंदापाथर थाना प्रभारी बालाजी राजहंस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में जागरूकता अभियान चलाया। मौके पर एसडीपीओ ने लोगों से बच्चा की अफवाह से लोगों को दूर रहने की अपील किया। कहा कि अगर कभी भी गांव में कोई अनजान व्यक्ति दिखाई दें तो, क़ानून अपने हाथ में नहीं ले। उसकी सूचना पुलिस को दें, या फिर टोल फ्री नंबर 112 डायल कर सकते हैं। मौके पर पुलिस पहुंचकर समस्या की समाधान करेगी। बेवजह अफवाह में पड़कर भय का माहौल नहीं बनाएं। मौके पर उमेश सिंह, अवधेश कुमार, राजु महतो,कृष्ण चंद्र महतो, गणपति महतो, नारायण महतो, राजीव यादव आदि उपस्थित थे।

फोटो बिंदापाथर 02:मंगलवार को बिंदापाथर में ग्रामीणों से बातचीत करते एसडीपीओ मनोज कुमार व अन्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।