44th Hanuman Jayanti Festival Celebrated with Devotional Songs and Havan भव्य गजरा अर्पण के साथ श्री हनुमान जन्मोत्सव संपन्न , Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma News44th Hanuman Jayanti Festival Celebrated with Devotional Songs and Havan

भव्य गजरा अर्पण के साथ श्री हनुमान जन्मोत्सव संपन्न

(फोटो: 5 में श्रीराम-सीता व लक्ष्मण के वेश में सजे बच्चे, फोटो: 6 में समापन के दौरान गजरा अर्पण कार्यक्रम में शामिल श्रद्धालु भक्त )

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSun, 13 April 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
भव्य गजरा अर्पण के साथ श्री हनुमान जन्मोत्सव संपन्न

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। दो दिनी श्री हनुमान जन्मोत्सव का 44 वां वार्षिकोत्सव शनिवार को हवन और भव्य गजरा अर्पण के साथ संपन्न हो गया। इस दौरान आयोजित सवा 24 घंटे का संगीतमय भजनों के कार्यक्रम में हनुमान संकीर्तन मंडल, सामंतो काली महिला मंडल, ओम संकीर्तन मंडल, श्याम शरण में आजा रे, श्याम मित्र मंडल, श्री राम संकीर्तन मंडल आदि ने वीर हनुमान, भोले शंकर, माता दुर्गा को समर्पित भजन काफी सराहे गए। मुकेश सिंह ने गजरा अर्पण भजन हिलमिल पहराओ सभी आज गजरा बाबा को... भजन पर श्रद्धालु घंटो झूमे। अड्डी बांग्ला रोड स्थित केदारनाथ रामगोपाल फैक्ट्री में आयोजित हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम में सवामणि प्रसाद के अलावा विविध कार्यक्रम हुए। महोत्सव कार्यक्रम में धनबाद से आए भजन गायक दीपक अरोड़ा, रजनी मेहरा, गिरिडीह के धीरज पांडेय,प्रयागराज से आए वगीशा पांडेय,हरिप्रिया पांडेय,स्थानीय भजन गायक राकेश राजपूत, सत्येंद्र सिन्हा, विनोद चौरसिया, राकेश काप्सीमे, मुन्ना भदानी, राजा चौरसिया आदि के द्वारा प्रस्तुत भक्ति गीत चले ना श्री राम के बिना, राम चलें हनुमान के बिना...., अंजनी मां को हुआ रे लाल, बधाई सारे भक्तों को... जैसे भजन पर मौजूद श्रद्धालु भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया। समापन समारोह में बतौर अतिथि हर्ष जलान ने कहा कि हनुमान जी त्याग,तपस्या की मूर्ति थे, जिन्होंने भक्ति, दिव्यता,समानता का परिचय दिया था। हनुमान की भक्ति से हमें सीखने की जरूरत है। अतिथियों,भजन गायकों को प्रतीक चिन्ह्न देकर सम्मानित किया गया। हवन ,पूजन,पूर्णाहुति आचार्य अनिल मिश्रा ने करवाई। प्रसाद का वितरण किया गया। हवन मंडल अध्यक्ष नवीन सिन्हा,उनकी धर्मपत्नी ललिता देवी ने किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान एनसीसी के कैडट, छात्र छात्राओ ने अपनी भूमिका निभायी ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में इनका रहा योगदान

कार्यक्रम को सफल बनाने में मंडल संरक्षक विजय सिंह,अशोक मेरठी,अनिल अग्रवाल, मधुसुधन दारूका,अध्यक्ष नवीन सिन्हा, सचिव विक्की केशरी,कोषाध्यक्ष बबलू पांडेय,संचालक गौतम पांडेय ,बॉबी कपसीमे,उपाध्यक्ष सुजय सिंह ,मुकेश सिंह,मनीष पेड़ीवाल,अरविंद चौधरी, बबलू सिंह,विमल मोदी ,सुशील सिन्हा,आशुतोष भदानी,मनोज माथुर,विकास अग्रवाल,गिरधारी सुमानी,विशाल अग्रवाल,मनोज वर्मा, प्रदीप बनर्जी,अमित सुरुलिया,लखन सिंह,राकेश सिंह राजपूत, गुड्डू मिश्रा, जोयति पहाड़ी,रामानुज सिंह,मनोज सिंह,पीयूष सिंह,अनूप बर्णवाल,हर्ष जालान, अभिषेक पांडेय, सोनू केसरी, मुन्ना बदनी, सुरेंद्र साहू, राम अवतार केसरी, सुरेश केसरी विजय पांडेय, उचित कुमार, निखिल कुमार सिन्हा, नीतीश कुमार सिन्हा आदि का योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।