बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला
बिरला ओपन माइंड्स लिमिटेड की रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम ने शनिवार को कोडरमा में शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में नवीनतम शिक्षण विधियों, विद्यार्थी केंद्रित गतिविधियों और...

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। बिरला ओपन माइंड्स लिमिटेड की रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम द्वारा बिरला ओपन माइंड्स स्कूल, कोडरमा में शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन शनिवार को किया गया। यह प्रशिक्षण शिक्षकों के लिए नियमित अंतराल पर आयोजित की जाती हैं। कार्यशाला के माड्यूल प्रत्येक विषय में नवीनतम शिक्षण विधियों पर केंद्रित था। इसमें प्रारंभिक (इंडक्शन) व संवर्धन (एनरिचमेंट) प्रशिक्षण, विद्यार्थी केंद्रित गतिविधियां, इंटरएक्टिव पाठ व ब्लेंडेड सॉल्यूशन्स विषय पर जानकारी दी गई। बिरला ओपन माइंड्स स्कूल के शिक्षकों का नियमित रूप से टीचर सपोर्ट राउंड्स के माध्यम से निरीक्षण किया गया, ताकि शिक्षण की गुणवत्ता को बनाए रखा जा सके।
साथ हीं आगे सुधार के लिए प्रतिक्रिया दी जा सके। संचालन शैक्षणिक प्रशिक्षक पूर्वी जोन की कंचन ठाकुर ने किया। प्रशिक्षण में डॉ. धीरेंद्र कुमार सिंह, जिया सिंह, शिवेंदू कुमार सिंह, दीपिका सिंह, साकेत वर्मा, रंजन कुमार, स्वेता पांडेय, मनीषा बर्णवाल, संध्या सिंह आदि शामिल थे। धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य डॉ. डीके सिंह ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।