जिला स्तरीय स्कूल रूआर 2025 अभियान को लेकर बैठक संपन्न
जिला स्तरीय स्कूल रूआर 2025 अभियान की बैठक समाहरणालय सभागार में हुई। डीसी मेघा भारद्वाज ने सभी बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करने की रणनीति पर चर्चा की। अभियान का उद्देश्य 5-18 आयुवर्ग के बच्चों की...

कोडरमा संवाददाता। समाहरणालय सभागार में बुधवार को जिला स्तरीय स्कूल रूआर 2025 अभियान को डीसी मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में अभियान के संपूर्ण कार्यक्रम की जानकारी दी गयी। वितीय वर्ष 2024-25 में चिन्हित सभी अनामांकित बच्चों,छीजित बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराने की रणनीति पर चर्चा,आंगनबाड़ी का प्राइमरी स्कूल,इसके निकटतम मिडिल स्कूल से मैपिंग करने, इसके निकटतम हाइ स्कूल, इससे उच्चतर स्कूल से मैपिंग करने,क्लास पांच से छह,आठवीं से नवीं और 10 वीं से 11 वीं में बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करने समेत कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। डीसी मेघा भारद्वाज ने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान का मुख्य लक्ष्य 5-18 आयुवर्ग के सभी बच्चों का विद्यालयीय शिक्षा पूर्ण कराना है और 5-18 आयुवर्ग के सभी बच्चों की शिक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी बच्चों के नामांकन,ठहराव बनाने पर जोर दिया गया है। बच्चों के हित में सभी भागीदारों को मिलकर कार्य करने की जरूरत है, ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। डीसी ने कहा कि 5-18 आयुवर्ग के सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, सुनिश्चित करें। बच्चों का स्कूल में ठहराव,नामांकन के लिए शिक्षकों को टोला टैगिंग कर नामांकन, उपस्थिति सुधारने का कार्य करें। बच्चों को स्कूल में वापस लाने और नियमित उपस्थिति बनाए रखना प्राथमिकता है। इस जिम्मेवारी को समुचित रूप से निभाने सामूहिक प्रयास यथा स्कूल प्रबंधन समिति, शिक्षक, पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, शिक्षा से जुड़े कर्मी,अधिकारी अपनी भागीदारी अच्छे से निभाएं और सुनिश्चित करें कि एक भी बच्चा स्कूल से बाहर न रहे और इस आयुवर्ग के सभी बच्चे स्कूल में नामांकित हों और अपनी माध्यमिक शिक्षा पूर्ण करें। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव, डीडीसी ऋतुराज, डीएसडब्लूओ कनक कुमारी तिर्की, डीइओ अविनाश राम, डीएसइ अजय कुमार, सभी बीडीओ,बीइइओ,बीआरपी,सीआरपी, गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।
स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक करें: डीसी
डीसी मेघा भारद्वाज ने डीइओ,डीएसइ और बीडीओ को सभी स्कूलों और आवासीय स्कूलों का निरीक्षण कर स्कूल के हर गतिविधियों का जायज़ लेने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ड्रॉप आउट बच्चों को नामांकन के लिए प्रेरित करें। सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया और शिक्षकों को स्कूल में पूरा समय देने को कहा। स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक करने को कहा। डीएसडब्लूओ को आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को प्राइमरी स्कूल में नामांकन कराने को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिया।
स्कूल रूआर 2025 का उद्देश्य
स्कूल रूआर 2025 का उद्देश्य आंगनबाड़ी से फाइव प्लस बच्चों का प्राइमरी स्कूल में नामांकन सुनिश्चित करने,5-18 आयुवर्ग के नामांकित सभी बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने,स्कूल से बाहर रह गए बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन, उपस्थिति सुनिश्चित करने, अप्रवासी, अनामांकित,विशेष आवश्यकता वाले बच्चे का नामांकन,उपस्थिति सुनिश्चित करने,पिछले वर्षों में क्लास वन से 11 तक के नामांकित सभी बच्चों का अगली कक्षाओं में शत-प्रतिशत नामांकन,उपस्थिति की पुष्टि करना, सभी बच्चों की उपस्थिति ई-विद्यावाहिनी में दर्ज कराने,नियमित अनुश्रवण करना और नव-नामांकित बच्चों का शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करना है। अभियान 23 अप्रैल से 10 मई तक संचालित होगा।
स्कूल स्तर पर 16 दिनी कार्यक्रम होंगे
स्कूल रूआर 2025 अभियान स्कूल स्तर पर 16 दिनी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें एसएमसी,शिक्षक,माता समिति की बैठक कर लगातार अनुपस्थित रहने वाले बच्चों को चिन्हित करने,आंगनबाड़ी से प्राइमरी स्कूल में नामांकन सुनिश्चित करने, पोषक क्षेत्र में अनामांकित,छिजित बच्चों को चिन्हित करने,उनके नामांकन के लिए अभिभावकों को प्रेरित करने, आंगनबाड़ी सेविकाओं से संपर्क कर प्राइमरी स्कूल में बच्चों का नामांकन कराने,एसएमसी,शिक्षक,बाल संसद की बैठक कर स्कूल में उपस्थित नहीं होने वाले बच्चों को चिन्हित करने,बाल विवाह निषेध कानून की जानकारी देने, ग्राम पंचायत समिति के प्रतिनिधि के साथ बैठक कर स्कूल में उपस्थित बढ़ाने की रणनीति तैयार करने, स्कूल से बाहर रहने वाले बच्चों के नामांकन की समीक्षा,अनामांकित बच्चों की सूची बनाकर उनके अभिभावकों से मिलकर नामांकन के लिए प्रोत्साहित करने समेत कई कार्यक्रम किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।