डीसी ने जनता दरबार में सुनी आमजनों की समस्याएं
समाहरणालय में जिला दंडाधिकारी मेघा भारद्वाज ने जनता दरबार में आमजनों की समस्याएं सुनीं। फरियादियों ने व्यक्तिगत और सामाजिक मुद्दे उठाए। डीसी ने समयबद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया और संबंधित अधिकारियों...

कोडरमा संवाददाता। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला दंडाधिकारी सह डीसी मेघा भारद्वाज ने मंगलवार को जनता दरबार में आमजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और समयबद्ध कार्रवाई को लेकर आश्वस्त किया। इस दौरान फरियादियों ने व्यक्तिगत और सामाजिक मुद्दों को डीसी के सामने रखा। इस पर उन्होने यथोचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया। फरियादियों ने एलपीसी निर्गत करने, जमीन निबंधन करने, ऑनलाइन जमीन चढ़ाने,रसीद निर्गत करने,अवैध रूप से घर बनाने, दाखिल- खारिज के संबंध में समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं और समस्याओं को लेकर डीसी का ध्यान आकृष्ट कराया। इन मामलों में डीसी ने पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रखंड कार्यालय के साथ अन्य संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों की जांच कर समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।