Earth Day Celebration at Grizzly Public School Students Promote Environmental Protection ग्रिजली पब्लिक स्कूल में अर्थ डे पर बच्चों ने दी रचनात्मक प्रस्तुति , Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsEarth Day Celebration at Grizzly Public School Students Promote Environmental Protection

ग्रिजली पब्लिक स्कूल में अर्थ डे पर बच्चों ने दी रचनात्मक प्रस्तुति

गुमो-सतपुलिया स्थित ग्रिजली पब्लिक स्कूल में अर्थ डे पर छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। क्लास तीन के बच्चों ने रचनात्मकता के माध्यम से प्रदूषण, वृक्षारोपण और जल संरक्षण जैसे मुद्दों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाTue, 22 April 2025 10:19 PM
share Share
Follow Us on
ग्रिजली पब्लिक स्कूल में अर्थ डे पर बच्चों ने दी रचनात्मक प्रस्तुति

चंदवारा निज प्रतिनिधि। गुमो-सतपुलिया स्थित ग्रिजली पब्लिक स्कूल में मंगलवार को अर्थ डे पर छात्रों ने भाग लिया और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। क्लास तीन के बच्चों ने अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का परिचय देते हुए प्राकृतिक संरक्षण का संदेश दिया। संचालन पियुष ने की। वाणी बंसल ने अपनी भावपूर्ण कविता के जरिए प्रकृति के प्रति प्रेम और उसकी रक्षा की आवश्यकता को व्यक्त किया। जबकि रहमत, सुमुख, जनक और सोनाक्षी ने प्रेरणादायक कहानियां सुनाकर पर्यावरण की अहमियत को उजागर किया। अराध्या, तन्वी, निखिल, करमन, राजवीर, ईशान, स्वर्णा, सांची, यश ने सजीव रोल प्ले प्रस्तुत किया,जिसमें प्रदूषण, वृक्षारोपण, जल संरक्षण,सतत विकास जैसे मुद्दों पर प्रकाश डाला। उनके जीवंत अभिनय ने दर्शकों को यह एहसास दिलाया कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी छोटी-छोटी जिम्मेदारियों को निभाकर धरती को सुरक्षित और हरा-भरा बना सकता है। क्लास दो के छात्रों ने पौधारोपण किया। प्राचार्या निरजा ने कहा कि हमारे छात्र न केवल शिक्षा में उत्कृष्ट हैं, बल्कि समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी को भी समझते हैं। पर्यावरण की रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है और बच्चों द्वारा किए गए ये प्रयास एक सकारात्मक बदलाव की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। इसे सफल बनाने में संयोजिका अनिता, शिक्षक दिशा, सागर, फैजान, रानी, अंजु, मायावती,प्रशासक प्रतीक जैन,प्रशासनिक सदस्य रजनीश,विकास आदि की भूमिका रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।