Election of Head Boy and Head Girl at Vivekananda Convent School विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल में हेड बॉय व हेड गर्ल चयनित, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsElection of Head Boy and Head Girl at Vivekananda Convent School

विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल में हेड बॉय व हेड गर्ल चयनित

विवेकानन्द कॉन्वेंट स्कूल चेचाई में नए सत्र के दौरान हेड बॉय और हेड गर्ल का चुनाव किया गया। दिवाकर राज को हेड बॉय और सोना कुमारी को हेड गर्ल के रूप में चुना गया। स्कूल प्रबंधन ने उन्हें सम्मानित किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाTue, 22 April 2025 10:20 PM
share Share
Follow Us on
विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल में हेड बॉय व हेड गर्ल चयनित

कोडरमा। विवेकानन्द कॉन्वेंट स्कूल चेचाई में मंगलवार को नए सत्र में स्कूल हेड बॉय और हेड गर्ल का चुनाव किया गया। हेड बॉय के रूप में दिवाकर राज और हेड गर्ल के रूप में सोना कुमारी का चयन किया गया। इस दौरान स्कूल प्रबंधन ने हेड बॉय, हेड गर्ल और उप हेड बॉय,गर्ल को माला पहना कर और चुनाव सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। निर्देशक अनिल कुमार ने कहा कि इससे बच्चो के बीच नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। मौके पर सह निदेशिका खुशबू गुप्ता, शिक्षक नवीन आनंद, शिक्षिका दक्षा प्रवीण, रिंकी देवी, आरती गुप्ता, मनीषा आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।