Formation of Left Democratic Front in Jhummritilaya Amidst Power Plant Controversy वामपंथी व जनवादी संगठनों की बैठक, वाम जनवादी मोर्चा का गठन, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsFormation of Left Democratic Front in Jhummritilaya Amidst Power Plant Controversy

वामपंथी व जनवादी संगठनों की बैठक, वाम जनवादी मोर्चा का गठन

झुमरी तिलैया के वार्ड 25 में बुधवार को वाम जनवादी मोर्चा का गठन किया गया। बैठक में भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई पर चिंता व्यक्त की गई। 31 मई को डीवीसी मेन गेट के समक्ष विशाल जनसभा का आयोजन होगा। इसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाWed, 21 May 2025 10:37 PM
share Share
Follow Us on
वामपंथी व जनवादी संगठनों की बैठक, वाम जनवादी मोर्चा का गठन

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया वार्ड 25 में बुधवार को वाम जनवादी मोर्चा का गठन किया गया। इसमें तमाम वामपंथी और जनवादी संगठनों के लोग उपस्थित हुए। बैठक में कहा गया कि बांझेडीह पावर प्लांट पर निहित स्वार्थी भाजपा नेताओं, विधायकों व उनके लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए एक-दूसरे से लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि केटीपीएस के विस्थापित किसान,मजदूरों को गोलबंद करके 31 मई को सुबह 10 बजे से डीवीसी मेन गेट के समक्ष एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद घरगांव में आम रास्ता का अतिक्रमण में डोमचांच सीओ की संलिप्तता के खिलाफ व 1975-1976 में मिले पर्चा पर दखल दिलाने के सवाल पर जिला मुख्यालय पर 2 जून 2025 से अनिश्चितकालीन धरना का आयोजन किया जायेगा।

बैठक की अध्यक्षता भाकपा के वरिष्ठ साथी धनेश्वर शर्मा ने की। बैठक में भाकपा केंद्रीय समिति के सदस्य महादेव राम ,जिला कमेटी के सदस्य सच्चिदानंद पांडेय, माले जिला सचिव राजेंद्र मेहता ,विनोद पांडेय ऐक्टू जिला सचिव सह मजदूर मजदूर नेता विजय पासवान, माले के वरिष्ठ साथी बबन मेहता , पवन पासवान, शंकर पासवान, दिनेश यादव, जगदीश यादव, माकपा के रमेश प्रजापति, अशोक रजक, नागेश्वर दास व भारत नौजवान सभा के संयोजक उदय द्विवेदी आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन महादेव शर्मा ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।