Grand Rahu Puja Ceremony with Water Procession in Rebhana Dih Jayanagar दहकते अंगारों पर नंगे पांव चलकर दिया आस्था का परिचय, पासवान समाज का राहु पूजा संपन्न, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsGrand Rahu Puja Ceremony with Water Procession in Rebhana Dih Jayanagar

दहकते अंगारों पर नंगे पांव चलकर दिया आस्था का परिचय, पासवान समाज का राहु पूजा संपन्न

जयनगर के रेभनाडीह में बुधवार को राहु पूजा के लिए भव्य जल यात्रा का आयोजन किया गया। 151 कुमारी कन्याओं ने जल लेकर यज्ञाचार्य द्वारा पूजा अर्चना की। श्रद्धालुओं ने अद्भुत करतब दिखाए और पूजा का समापन...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाWed, 23 April 2025 11:40 PM
share Share
Follow Us on
दहकते अंगारों पर नंगे पांव चलकर दिया आस्था का परिचय, पासवान समाज का राहु पूजा संपन्न

जयनगर निज प्रतिनिधि। प्रखंड के रेभनाडीह में बुधवार को आयोजित राहु पूजा को लेकर गाजे बाजे व जयकारे के साथ भव्य जल यात्रा निकाली गई। इसमें 151 कुमारी कन्याओं ने पुजारी राजकिशोर पासवान व उनकी पत्नी शांति देवी के आवास से माथे पर कलश उठाकर हीरोडीह बाजार का भ्रमण करते हुए उत्तरवाहिनी अक्तो नदी घाट पहुंची। यहां यज्ञाचार्य बासुदेव पांडेय के द्वारा विधि-विधान से पूजा अर्चना कर कलश में जल भरवाया गया। वहां से कलशधारी कन्याओं ने पुनः भ्रमण करते हुए राहु बाबा अखाड़ा में कलश को स्थापित किया। अखाड़ा में भगत छोटेलाल पासवान ने राहु पूजा विधि विधान से कराया। वहीं श्रद्धालु भक्तों ने दहकते अंगारों पर नंगें पांव चलकर, खोलता हुआ दूध के खिर को हाथों से चलाकर व भगत ने धारदार तलवार पर नंगें पांव और पेट के बल पर व 51 फिट ऊंचे बांस के ध्वज चढ़कर हैरतअंगेज करतब पेश कर आस्था का परिचय दिया। बता दें कि राहु पूजा पासवान समाज के द्वारा किया जाता है, जो पूजा के 21 दिन पूर्व घरों का साफ सफाई कर लहसून, प्याज, मांस मदिरा सेवन नहीं करते हैं। 20 अप्रैल को दलरंगाय (निमंत्रण अक्षत) के साथ शुरू हुई। 21 व 22 अप्रैल उपवास रखकर रात्रि को जागरण किया। वहीं वहीं 23 अप्रैल को कुल देवता राहु बाबा का पूजा किया और पूजा में खस्सी का बलि देकर समापन हुआ। पूजा को सफल बनाने में पूर्व प्रमुख जयप्रकाश राम, भुनेश्वर पासवान, मनोज कुमार सोनी, विजय पासवान, राजेंद्र पासवान, संजीव पासवान, प्रताप पासवान, विनोद पासवान, अभिषेक कुमार, विवेक रंजन, प्रेम सागर, रजनीश पासवान, अमरेश पासवान, सुरेश पासवान, उर्मिला देवी, शांति देवी, कांति देवी, सुभद्रा देवी, आशीष पासवान, बंटी पासवान आदि का नाम शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।