हनुमान फेस मेकिंग एक्टिविटी का आयोजन
गुमो सतपुलिया स्थित ग्रिजली पब्लिक स्कूल में हनुमान जयंती पर क्लास दो के बच्चों ने हनुमान फेस मेकिंग एक्टिविटी का आयोजन किया। इसका उद्देश्य धार्मिक और नैतिक मूल्यों का विकास, रचनात्मकता को प्रोत्साहित...

झुमरीतिलैया निज प्रतिनिधि। गुमो सतपुलिया स्थित ग्रिजली पब्लिक स्कूल में क्लास दो के बच्चों के बीच शुक्रवार को हनुमान जयंती पर हनुमान फेस मेकिंग एक्टिविटी का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य छात्रों में धार्मिक और नैतिक मूल्यों का विकास करना, उनकी रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना और उन्हें भारतीय संस्कृति से जोड़ना रहा। कार्यक्रम में बच्चों ने प्रभु हनुमान जी के जीवन और उनके गुणों को जीवंत रूप से प्रस्तुत किया। शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। स्कूल प्राचार्या नीरजा ने कहा कि इस तरह की गतिविधियां बच्चों को न केवल हमारे संस्कारों और परंपराओं से जोड़ती हैं, बल्कि उनके व्यक्तित्व विकास में भी सहायक होती हैं। बच्चों ने जिस प्रकार से समर्पण और मेहनत का परिचय दिया है, वह सराहनीय है। एक्टिविटी को सफल बनाने में संयोजिका अनीता कुमारी, शिक्षिका मायावती, अंजु, रानी, मुकेश कुशवाहा, फैजान, विकास आदि की भूमिका रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।