कोडरमा में जल स्तर में गिरावट से बढ़ सकती है गर्मी में पानी किल्लत, जिले के वन क्षेत्र में नहीं आई है कमी
कोडरमा जिले में तेज गर्मी के कारण जल स्तर में कमी आ रही है। जल स्तर गिरने से गर्मी का प्रभाव बढ़ रहा है। हालांकि, वन क्षेत्र में स्थिरता बनी हुई है। प्रशासन जल स्तर को बनाए रखने के लिए तालाब, डोभा...

कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में तेज धूप और गर्मी शुरू हो गई है। ऐसे में जिले में जल स्तर धीरे- धीरे घटने लगा है। जल स्तर घटने से इसका प्रभाव गर्मी में दिखने लगा है। जिले में लगातार कल- कारखाने खुलने के साथ इन स्थानों पर पानी के जरूरत के अनुरूप बड़े- बड़े बोरिंग से अगल- बगल की क्षेत्रों में तेजी से जल स्तर पर गिर रहा है। हालांकि जिले में वन क्षेत्र में कोई कमी पिछले कुछ वर्षो में नहीं आई है। जिले में 1023 स्क्वायर किमी वन क्षेत्र हैं, जो फिलहाल स्थिर हैं। वन प्रमंडल कोडरमा के डीएफओ सौमित्र शुक्ला ने कहा कि लगातार जनसंख्या बढ़ रही है। लेकिन जिले में वन क्षेत्र में कमी नहीं आई है। जिले में करीब एक मीटर तक जल स्तर में कमी आई है। जिले के कोडरमा प्रखड में 20.10 मिमी, डोमचांच में 20.20 मिमी, सतगावां में 18.95, जयनगर में 19.50, मरकच्चों में 20.15 और चंदवारा में सबसे कम 16.50 औसतन वाटर लेवल है। बता दें कि जिले में जल स्तर में कमी न आए, इसके लिए भी जिला प्रशासन द्वारा तालाब, डोभा निर्माण, पोल्युकेशन टैंक के साथ वृक्षा रोपण कार्यक्रम भी किया जा रहा है,ताकि जल की समस्या न रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।