एक साल पहले कैंसर पीड़ित प्रयाग की पत्नी धनबाद में हुई थी गिरफ्तार
धनबाद में पुलिस ने मोस्टवांटेड नक्सली प्रयाग मांझी की पत्नी जया मांझी को अस्पताल से गिरफ्तार किया। जया कैंसर से बीमार थी और इलाज के लिए गई थी। 20 सितंबर को न्यायिक हिरासत में जया की मौत हो गई। पुलिस...

धनबाद, मुख्य संवाददाता पुलिस ने मोस्टवांटेड नक्सली और एक करोड़ के इनामी प्रयाग मांझी उर्फ विवेक उर्फ फुचना उर्फ नागो मांझी उर्फ करण दा उर्फ लेतरा की पत्नी जया मांझी को 13 जुलाई 2024 को धनबाद सदर थाना क्षेत्र के नावाडीह स्थित एक अस्पताल से पकड़ा गया था। वह गंभीर रूप से बीमार थी और कैंसर का इलाज कराने पहुंची थी।
धनबाद से 15 जुलाई को पुलिस की विशेष टीम जया को धनबाद से ले गई थी। 20 सितंबर को न्यायिक हिरासत में इलाज के दौरान जया ने रिम्स में दम तोड़ दिया था। जया से वर्षों से फरार प्रयाग मांझी के संबंध में पुलिस ने लंबी पूछताछ की थी। स्वर्गीय चरकू मुर्मू का पुत्र प्रयाग मांझी टुंडी थाना क्षेत्र के धनबाद-गिरिडीह जिले के सीमावर्ती गांव दलुगोड़ा का रहनेवाला था। प्रयाग के साथ-साथ जया भी नक्सल गतिविधियों में शामिल रहती थी। गिरिडीह सहित कई जिलों की पुलिस उसे भी तलाश रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।