एनसीसी अधिकारियों ने मॉक ड्रिल का दिया प्रशिक्षण
गृह मंत्रालय के निर्देश पर जेजे कॉलेज में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों को युद्ध की स्थिति में हवाई हमलों से सुरक्षित रहने के उपायों की जानकारी दी गई। एनसीसी के अधिकारियों के नेतृत्व में...

कोडरमा संवाददाता। गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर बुधवार को जेजे कॉलेज में छात्रों के मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल भारत में युद्ध की स्थिति को देखते हुए देश के नागरिकों पर हवाई हमला होने पर कैसे हताहत होने से बचाया जाए की प्रशिक्षण दी गई। मॉक ड्रिल एनसीसी के सूबेदार चंद्रहाफ, सूबेदार आरके हेंब्रम, सूबेदार मनोज उरांव,सुनील खलको और विकास कुमार के नेतृत्व में हुआ। इसमें शिक्षकों, कर्मियों, एनसीसी कैडेटों,बीएड और कॉलेज के छात्रों को युद्ध या हमला के दौरान कैसे स्वयं को और अन्य लोगों को सुरक्षित रखना है, के उपाय बताए गए। मॉक ड्रिल में कॉलेज प्राचार्य डॉ मिथिलेश उपाध्याय, प्रो इंचार्ज डॉ रविंद्र सिन्हा,कॉलेज और एनसीसी के शिक्षक लेफ्टिनेंट विजेंद्र कुशवाहा, लेफ्टिनेंट एलिस मिंज, डॉ संजय कुमार, डॉ निकहत परवीन, प्रो संगीता बारला, प्रो रामस्वरूप यादव, संतोष कुमार, अनिमेष गौतम, डॉ पवन कुमार, डॉ ऋचा तिग्गा, चंचल कुमार, डॉ प्रेमी मोनिका टोपनो, डॉ कनिका कुमारी, रीतेश माधव, संजय चौधरी, मानवेंद्र सिंह, क्रांति सिंह, घनानंद, अमरीश कुमार, आत्मा कुमार, शारदा सिंह, जानकी साव, तिलक यादव, दिलीप मिश्रा, राजेश कुमार, उपेन्द्र सिंह, अतुल कुमार, रिंकू कुमार समेत एनसीसी के कैडेट चंदन कुमार, प्रदीपकुमार, मनीषा कुमारी, अनिल कुमार, पुष्पा कुमारी, अंजली कुमारी, चंद्रशेखर कुमार, सलोनी कुमारी, उमेश कुमार समेत अन्य शिक्षक, कर्मी, छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।