Nepali Poacher Arrested in India for Hunting Wildlife वन्यजीव के शिकार की तलाश में लगे शिकारी को दबोचा, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsNepali Poacher Arrested in India for Hunting Wildlife

वन्यजीव के शिकार की तलाश में लगे शिकारी को दबोचा

Bahraich News - बाबागंज में नेपाली वन्यजीव शिकारी को भारतीय जंगल में शिकार करते हुए पकड़ा गया। मंगलवार रात गश्त के दौरान वन महकमा ने शिकार में प्रयुक्त खाबड़ के साथ दिनेश कुमार को गिरफ्तार किया। उसे जेल भेज दिया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचWed, 7 May 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
वन्यजीव के शिकार की तलाश में लगे शिकारी को दबोचा

बाबागंज, संवाददाता। नेपाली वन्यजीव शिकारियों की निगाहें भारतीय इलाके के जंगल में प्राकृतिक प्रवास करने वाले वन्यजीवों पर लगी है। पहलगाम अटैक के बाद भारत नेपाल सरहद पर स्थित अब्दुल्लागंज रेंज में वन महकमा कड़ी चौकसी बरत रहा है। मंगलवार रात शिकार की फिराक में लगे एक नेपाली वन्यजीव शिकारी को धर दबोचा। उसके पास से शिकार में प्रयुक्त होने वाला खाबड़ मिला है। गहन पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेजा गया है। बहराइच वन प्रभाग के डीएफओ अजीत प्रताप सिंह ने बताया नानपारा एसडीओ राशिद जमील, रेंज अधिकारी अब्दुल्लागंज पंकज साहू के नेतृत्व में वन महकमें की टीम अब्दुल्लागंज रेंज के जंगल में गश्त पर थी।

मंगलवार की रात आरक्षित वनक्षेत्र के कक्ष संख्या 8 में एक नेपाली शिकारी को धर दबोचा गया। उससे गहन पूछताछ की गई। जिसमें शिकारी की पहचान नेपाल के बांका जिले के हिरमनियां थाने के चौधरी पुरवा निवासी दिनेश कुमार के रूप में हुई। उसके विरूद्ध वन के दर्ज कर जेल भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।