लोगों ने पटाखे फोड़कर सेना की कार्रवाई का किया स्वागत
अरवल, निज संवाददाता।सभी ने भारत माता की जय और वंदेमातरम के नारे लगाए ।वहीं भाजपा जिला महामंत्री संजीव कुमार ने कहा कि आधुनिक भारत अब आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेगा।

अरवल, निज संवाददाता। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर अरवल में जश्न मनाया गया। बुधवार को अरवल स्थित भगत सिंह चौक पर विभिन्न संगठनों के लोगों के साथ आम जन मानस ने देश के प्रति एकजुटता का परिचय देते हुए पटाखे छोड़कर सेना की कार्रवाई का स्वागत किया। सभी ने भारत माता की जय और वंदेमातरम के नारे लगाए । वहीं भाजपा जिला महामंत्री संजीव कुमार ने कहा कि आधुनिक भारत अब आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेगा। पहलगाम की घटना का बदला मात्र 14 दिनों में लिया गया। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक से पूरे देश में खुशी का माहौल है।
भारतीय सेना ने प्रधानमंत्री के वादे को पूरा किया है। ऑपरेशन सिंदूर का नाम देश की महिलाओं को समर्पित है। इस जश्न में संजीव कुमार, नीतीश कुमार, अमर कीर्ति कुमार, मिथिलेश कुमार, विकास कुमार, गुड्डू कुमार, कुंदन कुमार, सूरज कुमार, आयुष कुमार, सहित सैंकड़ों देश प्रेमी राष्ट्र प्रेमी मौजूद रहे । फोटो- 07 मई अरवल- 20 कैप्शन- अरवल में पाकिस्तान पर हमले के बाद खुशी जताते जिले के एनडीए नेता एवं कार्यकर्ता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।