Operation Sindoor Indian Army Strikes Terrorist Bases Nation Stands United ऑपरेशन सिंदूर की गूंज ग्रामीण क्षेत्रों में भी जोरदार तरीके से सुनी, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsOperation Sindoor Indian Army Strikes Terrorist Bases Nation Stands United

ऑपरेशन सिंदूर की गूंज ग्रामीण क्षेत्रों में भी जोरदार तरीके से सुनी

जहानाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि इसका बदला भारतीय सेना ले लिया है। अगर पाकिस्तान किसी तरह का हरकत करता है तो फिर से जवाबी कार्रवाई सेना करेगी।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादWed, 7 May 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर की गूंज ग्रामीण क्षेत्रों में भी जोरदार तरीके से सुनी

जहानाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि भारतीय सेना के द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर की गूंज ग्रामीण क्षेत्रों में भी जोरदार तरीके से सुनाई पड़ रही थी। आतंकवादियों ने हमारे देश की महिलाओं का सिंदूर मिटाया था। इसका बदला भारतीय सेना ले लिया है। अगर पाकिस्तान किसी तरह का हरकत करता है तो फिर से जवाबी कार्रवाई सेना करेगी। भारत अब बदल गया है। देश का ताकत बढ़ा है। दुनिया के कई देश इस कार्रवाई का समर्थन कर रहे हैं। देश के बेटी- बहुओं का सिंदूर पोछने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा। लोगों ने प्रतिक्रिया में उक्त बाते कहीं। रतनी फरीदपुर प्रखंड के नारायणपुर पंचायत में मुखिया नवीन कुमार के दरवाजे पर भीड़ लगी हुई थी।

सभी की निगाहें टेलीविजन स्क्रीन पर थी। भारतीय सेनाओं की कार्रवाई से सभी लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। हिंदुस्तान संवाददाता ने उनसे प्रतिक्रिया जाननी चाही तो सभी लोगों ने दिल खोलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारतीय सेना की तारीफ की । ऑपरेशन सिंदूर पर लोगों की प्रतिक्रिया ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई है। मैं प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने हमारी भावनाओं को समझा। -नवीन कुमार, मुखिया ग्राम पंचायत नारायणपुर आतंकवादियों ने हमारे देश की महिलाओं का सिंदूर मिटाया लेकिन आज मैं खुश हूं कि हमारे सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों को नष्ट किया। आंतकियों के खिलाफ और कार्रवाई करने की आवश्यकता है। - निधि कुमार, छात्र ग्राम सलेमपुर ऑपरेशन सिंदूर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश की सेनाओं के प्रति हमारा भी भरोसा और मजबूत हुआ। बेगुनाहों की मौत का हिसाब करने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद। -संजय शर्मा, समाजसेवी जो हुआ सही हुआ लेकिन पहलगाम आतंकवादी हमले में शामिल दहशतगर्दो का भी खात्मा किया जाना चाहिए। इन लोगों को भी मारना चाहिए। ताकि लोगों के दिल आतंकवाद का भय समाप्त हो। रामाकांत शर्मा, सेवानिवृत कर्मचारी यही समय है जब भारत को पीओके वापस ले लेना चाहिए। भारत की आत्मा पर हमला करने वालों को कड़ी सजा मिलनी हीं चाहिए थी। भारतीय सेना ने कर दिखाया है। शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए आतंकियों को सबक सीखाना जरूरी है। -कुंदन कुमार, व्यवसायी। दुनिया हमारे साथ खड़ी है। मैं सेना की कार्रवाई और पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना करता हूं। आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। अगर पाकिस्तान किसी तरह का हरकत करता है तो फिर से मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। -रामानुज शर्मा, किसान शहर ए काजी ने कहा, सेल्यूट है भारतीय सेना को जहानाबाद। शहर ए काजी मौलाना अजहर खान मिस्बाही ने पाकिस्तान के दहशगर्दी वाले ठिकानों पर भारतीय सेना के हमले का इस्तकबाल किया है। उन्होंने कहा कि हमारी फौज ने शानदार काम किया है। हर तरह की दहशतगर्दी से दुनिया को मुक्ति चाहिए। उन्होंने कहा कि पहलगाम में निर्दोष भारतीयों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना किसी कायर का ही काम हो सकता है। पहलगाम की घटना इंसानियत पर हमला था। इसका बदला लिया जाना जरूरी था। उन्होंने कहा कि आतंकवाद से खुद पाकिस्तान भी तबाह हो रहा है। लेकिन वह अभी भी सांप को दूध पिलाने में लगा है। मौलाना मिस्बाही ने कहा कि भारत की सरकार और हमारे बहादुर सिपाहियों ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला कर देशवासियों के जख्म पर मरहम लगाने का काम किया है। फोटो- काजी मौलाना अजहर खान मिस्बाही काजी मौलाना अजहर खान मिस्बाही

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।