कोडरमा में पेंशन अदालत 16 को
कोडरमा में पेंशनर समाज की मासिक बैठक हुई। अध्यक्ष नारायण मोदी की अध्यक्षता में प्रस्तावों पर चर्चा की गई। डीसी कार्यालय ने 16 अप्रैल को पेंशन अदालत का आयोजन करने की जानकारी दी। शिक्षकों के वेतनमान को...

कोडरमा। पेंशनर समाज की मासिक बैठक बुधवार को पेंशनर्स कार्यालय में अध्यक्ष नारायण मोदी की अध्यक्षता में हुई। इसमें कई प्रस्ताव लिए गए। डीसी कार्यालय ने 16 अप्रैल को पेंशन अदालत आयोजन करने की जानकारी दी है। पेंशन भोगी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए इसमें शामिल होंगे। माध्यमिक शिक्षक, कार्यरत और सेवानिवृत्ति शिक्षकों का जल्द प्रवरण वेतनमान की मांग डीइओ से की गई। उर्मिला देवी, पति- स्व जनार्दन प्रसाद सिंह का जो प्लस टू उच्च विद्यालय डोमचांच में पदस्थापित थे, उनका सातवां वेतन पुनरीक्षण से संबंधित कागजात महालेखाकार रांची द्वारा आपत्ति लगाकर डीइओ कोडरमा को और उनके द्वारा एसइओ सह डीइओ कोडरमा को भुगतान की प्रक्रिया के लिए भेजा गया है। लेकिन अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। संबंधित पारिवारिक पेंशन भोगी को भुगतान की कार्रवाई की मांग की गई। पेंशनभोगी भगवती प्रसाद सिंह के निधन पर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई। बैठक में अध्यक्ष नारायण मोदी,नारायण सिंह, सीता प्रसाद, महेश्वर पांडेय, बलदेव मोदी, चंद्रिका प्रसाद, भोला चौधरी, महेश्वर सिंह आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।