गायब नाबालिग लड़की धनबाद से बरामद
नवलशाही थाना क्षेत्र के वनपोक से लगभग तीन सप्ताह पूर्व गायब नाबालिग को पुलिस ने धनबाद से बरामद किया है। आरोपी प्रेमचंद साव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह मामला नाबालिग के पिता...

मरकच्चो निज प्रतिनिधि। नवलशाही थाना क्षेत्र के वनपोक से लगभग तीन सप्ताह पूर्व गायब नाबालिग को नवलशाही थाना पुलिस ने रविवार को धनबाद से बरामद कर लिया। साथ ही मामले का नामजद आरोपी वनपोक निवासी प्रेमचंद साव को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी शशिभूषण कुमार ने बताया कि लगभग तीन सप्ताह पूर्व वनपोक निवासी नारायण साव ने अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण का मामला नवलशाही थाना में दर्ज कराया था। आवेदन के आलोक में पुलिस लगातार छापेमारी कर नाबालिग को बरामद करने का प्रयास कर रही थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी नाबालिग के साथ धनबाद में है। थाना प्रभारी श्री कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धनबाद मे छापमारी कर नाबालिग को बरामद कर लिया तथा आरोपी युवक को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत मे भेज दिया। वहीं नाबालिग को 164 का बयान कराने के लिए सोमवार को न्यायलय मे प्रस्तुत किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।