अप्रैल माह में ही कटिया,गडगी पंचायत में जल संकट लगी गहराने
अप्रैल माह में कटिया और गडगी पंचायत में जल संकट गहरा गया है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने परसाबाद में 75 हजार क्षमता का जलमीनार बनाया है, लेकिन कई महीनों से यह बेकार है। इससे गांवों में पानी की आपूर्ति...

जयनगर निज प्रतिनिधि। अप्रैल माह में ही कटिया,गडगी पंचायत में जल संकट गहराने लगी है। पेयजल संकट दूर करने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा करोड़ों रु की लागत से परसाबाद में 75 हजार क्षमता का जलमीनार बना है। जबकि वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और इंटेक बेल बराकर नदी में बना है,जो कई माह से बेकार है। इसके कारण गड़गी, कटिया पंचायत और परसाबाद बाजार सहित कई गांव में पेयजल आपूर्ति पिछले बंद है। उपभोक्ताओं को पेयजल आपूर्ति नहीं होने के कारण लोगों को दूर-दराज से पानी लाने को विवश हैं। गडगी और कटिया पंचायत के लगभग आधा दर्जन गांव की 10 हजार आबादी शुद्ध पेयजल के लिए तरस रही है। जलमीनार को लेकर ग्रामीणों ने अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगाई,पर अब तक पेयजलापूर्ति की समस्या दूर नहीं हो सकी है। नियमित पेयजल आपूर्ति को लेकर विभाग को लिखकर गुहार लगाई गई,लेकिन कोई करवाई नहीं हुआ।
क्या कहते हैं ग्रामीण?
स्थानीय ग्रामीण श्रीकांत यादव, संतोष कसेरा, दीपक सिंह ने बताया कि उक्त जलमीनार पेयजल स्वच्छता विभाग की ओर से वर्ष 2010-11 में लाखों रू की लागत से निर्माण कराया गया है। जलमिनार निर्माण के बाद सुचारू रूप से पेयजल आपूर्ति किए जाने को लेकर ग्राम जल स्वच्छता समिति का गठन किया गया था। पर उक्त समिति द्वारा नियमित पेयजल आपूर्ति नहीं होने के कारण भक्तों द्वारा पानी बिल आज तक का जमा नहीं किया गया, जिससे कारण पेयजल आपूर्ति बंद हो गया।
क्या कहती है मुखिया?
गडगी पंचायत की मुखिया फरीदा खातून ने बताया कि इंटेक वेल में खराब होने के कारण नियमित पेयजल आपूर्ति नहीं हो रहा है रहा है। रेलवे द्वारा घेराबंदी को दौरान कई जगहों पर पाइप क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इसके कारण पानी इधर से उधर खेतों में बह जाता है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की बैठक कर पुनः नियमित पेयजल आपूर्ति करने पर विचार- विमर्श कर रेलवे द्वारा पाइप को किए गए क्षतिपूर्ति को पुनः सुधारने की मांग की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।