Traffic Jam Crisis Authorities Launch Anti-Encroachment Drive in Parasabad सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर सीओ ने दिया दो दिन का मोहलत, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsTraffic Jam Crisis Authorities Launch Anti-Encroachment Drive in Parasabad

सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर सीओ ने दिया दो दिन का मोहलत

परसाबाद में जाम की समस्या को लेकर अंचल अधिकारी सारांश जैन और थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह ने अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि वे अपनी दुकानों को दो दिन के भीतर हटाएं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाWed, 9 April 2025 02:27 AM
share Share
Follow Us on
सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर सीओ ने दिया दो दिन का मोहलत

जयनगर निज प्रतिनिधि। परसाबाद में प्रतिदिन जाम की स्थिति को लेकर मंगलवार को अंचल अधिकारी सारांश जैन व जयनगर थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह के नेतृत्व में सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलाया गया। इस दौरान जहां-जहां अतिक्रमण किया गया है, वहां-वहां खुद से अतिक्रमण मुक्त करने की हिदायत दी। इस दौरान अंचल अधिकारी ने ध्वनि यंत्र के माध्यम से लोगों को कहा कि जो भी लोग सड़कों पर बढ़ा करके अपनी दुकानों को लगाए हैं, वह दो दिनों के अंदर उसको हटा ले, अन्यथा जेसीबी लगाकर प्रशासन के द्वारा हटाया जाएगा। इस दौरान सीओ ने पेट्रोल बेचने वाले दुकानदारों को हिदायत दी कि अगर अवैध रूप से पेट्रोल बेचते हुए पाए गए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि जयनगर, परसाबाद आदि क्षेत्रों में प्रति दिन वाहनों का आवाजाही होता है। ऐसे में दुकानदारों के द्वारा सड़क पर दुकान का सामान सजा देने के कारण सड़क संकीर्ण हो जाता है। वाहनों से घंटों जाम लग जाता है जिससे आम लोगों के साथ-साथ पढ़ने वाले विद्यार्थियों व परीक्षार्थियों को भी काफी कठिनाई उठानी पड़ती है। इतना ही नहीं एंबुलेंस को भी रास्ता नहीं मिल पाता है। इसी मद्देनजर सीओ सारांश जैन ने यह हिदायत दी। मौके पर थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह सहित रोड सेफ्टी के कई अधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।