Akshaya Tritiya Celebrations Gold and Automobile Shopping Surge in Latehar अक्षय तृतीया पर बाजारों की बढ़ी रौनक , Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsAkshaya Tritiya Celebrations Gold and Automobile Shopping Surge in Latehar

अक्षय तृतीया पर बाजारों की बढ़ी रौनक

लातेहार में करीब डेढ़ दशक बाद अक्षय तृतीया का पर्व मनाया गया। सोने-चांदी और ऑटोमोबाइल की दुकानों पर भारी भीड़ देखी गई। दुकानदारों ने बताया कि बाईक की अग्रिम बुकिंग भी बढ़ गई है। सोने की कीमत 73,500...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारWed, 30 April 2025 01:13 AM
share Share
Follow Us on
 अक्षय तृतीया पर बाजारों की बढ़ी रौनक

लातेहार प्रतिनिधि । करीब डेढ़ दशक बाद आज गजकेसरी राजयोग में अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा। हालांकि अक्षय तृतीया पर जिले में सोना-चांदी और ऑटोमोबाइल की दुकानें सज-धजकर पूरी तरह तैयार है। वहीं अक्षय तृतीया का बाजार इसवर्ष काफी गर्म देखा गया। मौके पर मंगलवार की शाम से ही लोग सोना-चांदी के जेवरों और ऑटोमोबाइल की दुकानों में बाईक की जमकर खरीदारी करते दिखे। नतीजतन दुकानों पर मंगलवार की शाम से ही खरीदारों की अधिक भीड़ देखी गई। इसबारे में मुख्य शहर स्थित पूजा और साहू ऑटोमोबाइल के संचालक क्रमशः पवन कुमार और कुकू कुमार ने अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त में बाईक की खरीदारी के लिए अधिक संख्या में अग्रिम बुकिंग कराए जाने की बात बताई। वहीं ज्वेलरी की दुकानों पर कई लोग सोना-चांदी के गहनों की खरीदारी करते दिखे। ज्वेलरी विक्रेता मोती सोनी,बिनोद सोनी,प्रमोद सोनी,सतीश सोनी आदि ने सोना के जेवरों को 73,500 प्रति 10 ग्राम और चांदी के जेवरों को 750 रु प्रति 10 ग्राम की दर से बेचे जाने की बात बताई। वहीं पीतल के बर्तनों को 800 रु तथा कांस्य (फुल) के बर्तनों को 1500 रु प्रति किलो की दर से बिक्री किए जाने की जानकारी दी। ऐसी मान्यता है कि अक्षय तृतीया को नर-नारायण और हयग्रीव का अवतार होने तथा इस दिन सूर्य-चंद्रमा दोनों के अपनी उच्च वृषभ राशि में होने के कारण संयुक्त रूप से कृपा-वृष्टि होती है। नतीजतन इस दिन किए गए सभी धार्मिक और शुभ कार्यों के फल अक्षय होते हैं। इसलिए सनातनी मान्यता के मुताबिक हरेक वर्ष के वैशाख शुक्ल अक्षय तृतीया तिथि का बेहद खास महत्व है। यही वजह है कि हरेक अक्षय तृतीया तिथि को विभिन्न सामानों की खरीदारी करने की परंपरा सनातनियों में सदियों से बरकरार है। बहरहाल अक्षय तृतीया को लेकर जिला वासियों ने मंगलवार की शाम में सोना-चांदी के सामानों की जमकर खरीदारी की तथा ज्वेलरी और ऑटोमोबाइल की दुकानों पर काफी गहमागहमी का माहौल देखा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।