Ancient Shri Devi Mandap Celebrates 3rd Anniversary with Grand Bhandara in Latehar श्री देवी मंडप के तीसरे वार्षिकोत्‍सव पर भंडारे का आयोजन, विधायक ने किया शुभारंभ, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsAncient Shri Devi Mandap Celebrates 3rd Anniversary with Grand Bhandara in Latehar

श्री देवी मंडप के तीसरे वार्षिकोत्‍सव पर भंडारे का आयोजन, विधायक ने किया शुभारंभ

लातेहार के थाना चौक स्थित प्राचीन श्री देवी मंडप का तीसरा वार्षिकोत्सव 25 अप्रैल को भंडारे के साथ संपन्न हुआ। विधायक प्रकाश राम ने पूजा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSat, 26 April 2025 12:19 AM
share Share
Follow Us on
श्री देवी मंडप के तीसरे वार्षिकोत्‍सव पर भंडारे का आयोजन, विधायक ने किया शुभारंभ

लातेहार, प्रतिनिधि। शहर के थाना चौक के तेली मुहल्‍ला में अवस्थित प्राचीन श्री देवी मंडप का तीसरा वार्षिकोत्‍सव का दो दिवसीय कार्यक्रम 25 अप्रैल को भंडारा के साथ संपन्‍न हुआ। मंदिर परिसर में आयोजित भंडारा का शुभारंभ स्‍थानीय विधायक प्रकाश राम ने नौ कन्‍या पूजन व प्रसाद वितरण कर किया। मौके पर उन्‍होने कहा क‍ि धार्मिक आयोजनों से क्षेत्र में सुख व समृद्धि आती है। वातारण शुद्ध होता है और एक नयी सकारात्‍मक उर्जा का संचार होता है। उन्‍होने कहा क‍ि ऐसे आयोजनो से सामाजिक समरसता भी बढ़ती है। ऐसे आयोजन समाज को एक सुखद संदेश देते हैं। मौके पर मंदिर समिति के अध्‍यक्ष ओमप्रकाश प्रसाद (राजू) ने कहा क‍ि यह एक प्राचीन देवी मंडप है और तकरीबन चार सौ साल पुराना है। पिछले तीन वर्ष पहले इस मंडप का जीर्णोद्धार कर नौ देवी पिंडी की स्‍थापना की गयी थी, तब से प्रति वर्ष यहां वार्षिकोत्‍सव मनाया जा रहा है।

इससे पहले पंडित त्रिभुवन पांडेय व विवेक शुक्‍ला के सानिध्‍य में हवन व पुर्णाहुति की गई। मौके पर बतौर यजमान रंजीत कुमार व सप्‍तनीक थे। इस अवसर पर महेंद्र प्रसाद गुप्‍ता, दशरथ प्रसाद, रामधनी प्रसाद, गोविंद प्रसाद, अभिनंदन प्रसाद, नवल किशोर प्रसाद, मुरारी प्रसाद, अनिल कुमार सिंह, विंदेश्‍वर प्रसाद, सुभाष प्रसाद, भोला प्रसाद, जनार्दन प्रसाद, संजीव कुमार मंटू, महेंद्र प्रसाद, राजू प्रसाद, संतोष कुमार पिंटू, रविंद्र प्रजापति, संत कुमार, सतीष कुमार, पवन कुमार, विशाल चंद्र साहू, आशीष कुमार, प्रमोद प्रसाद, प्रदीप प्रसाद, आशीष प्रसाद, विजय प्रसाद, राजू प्रसाद, जीतेंद्र कुमार, दीपक रंजन, बसंत कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।