ट्रेन मैनेजर चंदन बैंगलोर में गोल्डन आवर ट्रेनिंग के लिए चयनित
बरवाडीह रेलवे के सीनियर गुड्स ट्रेन मैनेजर चंदन कुमार का चयन बैंगलोर में गोल्डन आवर ट्रेनिंग के लिए किया गया है। यह ट्रेनिंग एक्सीडेंट साइट पर फर्स्ट रिस्पॉन्डर के रूप में चिकित्सा प्रदान करने के लिए...

बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह रेलवे के सीनियर गुड्स ट्रेन मैनेजर चंदन कुमार बैंगलोर में गोल्डन आवर ट्रेनिंग के लिए चयनित किए गए हैं। उनका चयन इंडियन रेलवे इंस्टिट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट कॉलेज में एक्सीडेंट साइट पर फर्स्ट रिस्पॉन्डर ड्यूरिंग गोल्डन आवर्स की ट्रेनिंग लेने के लिए किया गया हैं। जो बरवाडीह रेलवे विभाग के लिए गौरव की बात है। बरवाडीह के स्टेशन अधीक्षक एके द्विवेदी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जब किसी भी यात्री ट्रेन की दुर्घटना होती है तो दुर्घटना के पहले घण्टे में घायल यात्रियों को चिकित्सा प्रदान करने को ही गोल्डन आवर कहा जाता है। उन्होंने बताया कि यह वह समय होता है,जिसमे घायल यात्रियों को चिकित्सा की सबसे अधिक आवश्यकता होती है और गम्भीर चोट लगे यात्रियों की प्रथम घण्टे की चिकित्सा से जान भी बचाई जाती है। उन्होंने बताया कि ट्रेन मैनेजर चंदन बैंगलोर में सात अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल तक इसकी ट्रेनिंग प्राप्त करेंगे। वहां से आने के बाद बरवाडीह में भी वह रेलवे विभाग के कर्मियो को इसकी ट्रेनिंग देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।