Chandwa Residents Demand Cleanup of Alaudia Nala from Hindalco Management अलौदिया नाला सफाई को लेकर उप प्रमुख ने सौंपा मांग पत्र, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsChandwa Residents Demand Cleanup of Alaudia Nala from Hindalco Management

अलौदिया नाला सफाई को लेकर उप प्रमुख ने सौंपा मांग पत्र

चंदवा के उप प्रमुख अश्विनी मिश्रा के नेतृत्व में स्थानीय प्रबुद्धजनों ने हिंडालको टोरी साइडिंग के प्रबंधक को अलौदिया नाला की सफाई के लिए एक मांग पत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि नाला जल स्तर बनाए रखने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSat, 10 May 2025 03:55 AM
share Share
Follow Us on
अलौदिया नाला सफाई को लेकर उप प्रमुख ने सौंपा मांग पत्र

चंदवा प्रतिनिधि। उप प्रमुख अश्विनी मिश्रा के नेतृत्व में चंदवा के प्रबुद्धजनों ने शुक्रवार को हिंडालको टोरी साइडिंग के प्रबंधक को एक मांग पत्र सौंप कर अलौदिया नाला सफाई की मांग की है। उप-प्रमुख ने हिंडालको प्रबंधक को अलौदिया नाला के बारे में बताते हुए कहा कि नाला चंदवा शहर के जल स्तर को बनाए रखने में जगराहा डैम का अहम योगदान है, लेकिन वर्तमान समय में गंदगी के कारण नाला का ही अस्तित्व संकट में है। इस जल स्रोत को बचाने के जवाबदेही हम सबों की है। ऐसे में कंपनी अपने सीएसआर मद से इस पर काम करें,आम जनमानस का सहयोग आपको मिलेगा।

कंपनी के प्रबंधक आर एन पांडेय ने भरोसा दिलाया कि आपकी मांगों से कंपनी के वरीय अधिकारियों को अवगत कराकर इस इसे जनहित में काम कराने का आग्रह करूंगा। मांग पत्र सौंपने वालों में राजकुमार पाठक, मुकेश सिंह, दारा सिंह, अरुण कुमार प्रिंस, धर्मेंद्र भारती, अंकित कुमार, रविराज आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।