29 लाभुकों के बीच बत्तख-चूजों का वितरण
लातेहार में मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत 29 लाभुकों को बत्तख-चूजों का वितरण किया गया। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका के नए स्रोत बनाना और पशुपालन को बढ़ावा देना है। 90 प्रतिशत...

लातेहार प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में विभिन्न पंचायतों के 29 लाभुकों के बीच बत्तख-चूजों का वितरण किया गया। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका के नए स्रोत सृजित करना और पशुपालन को बढ़ावा देना है। इस संबंध में डॉ रवि नंदन ने बताया कि पंचायत स्तर पर चयनित लाभार्थियों को 90 प्रतिशत अनुदान पर बत्तख- चूजे प्रदान किये गये। प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ हरेंद्र पाल भगत ने बताया कि यह योजना खासकर महिला स्वयं -सहायता समूहों और छोटे किसानों के लिए काफी फायदेमंद है। कार्यक्रम के दौरान पशु चिकित्सकों द्वारा चूजों के रखरखाव और देखभाल के बारे में आवश्यक जानकारी भी दी गई। मौके पर लाभुक समेत कई लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।