डहुबेड़ा बांध के नाम पर खर्च हो गये लाखों रुपये लेकिन नहीं पहुंचा खेतों तक पानी
बरवाटोली पंचायत के बेतर-मड़मा गांव में डहुबेड़ा बांध और नहर का जीर्णोद्धार कार्य अधूरा है, जिससे स्थानीय किसान निराश हैं। अगर बरसात से पहले कार्य नहीं हुआ, तो कई किसान खेती से वंचित रह सकते हैं। संवेदक...

चंदवा प्रतिनिधि। प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र बरवाटोली पंचायत के बेतर-मड़मा गांव के सीमाने पर स्थित डहुबेड़ा बांध व नहर का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण नहीं होने की वजह से स्थानीय किसानों में निराशा देखी जा रही है। अगर बरसात आने के पूर्व कार्य पूर्ण नहीं किया गया तो इस वर्ष भी सैकड़ो किसान खेती-बारी से वंचित रह जाएंगे। ग्रामीणों के अनुसार यह बरवाटोली पंचायत का इकलौता बांध है। उक्त बांध के पानी पर ही सैकड़ों किसान आश्रित है। उक्त बांध के जीर्णोद्धार कार्य शुरू होने से स्थानीय किसानों में खुशी देखी जा रही थी लोगों को लग रहा था कि अब बांध व नहर की मरम्मती हो जाने से खेतों तक पानी आराम से पहुंच जाएगा और वे लोग धान-सब्जी वगैरह की खेती बारी कर अपने व अपने परिवार का जीविकोपार्जन आराम से चला पाएंगे। लेकिन संवेदक की लेटलतीफी की वजह खेतों तक पानी तो नहीं पहुंचा। हां,मगर किसानों के सपनों पर पानी फिरता हुआ जरूर दिखाई पड़ रहा है। बांध व नहर की मरम्मती नहीं होने की वजह से किसान दुखी व मायूस नजर आ रहे हैं। इस संबंध में स्थानीय निवासी व चंदवा प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सह समाजसेवी राजु उंराव ने बताया कि वर्ष 2012-13 में लघु सिंचाई विभाग की ओर से डहूबेड़ा बांध व नहर के जीर्णोद्धार कार्य को लेकर 24 लाख 82 हजार रुपये का टेंडर निकाला गया था। टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद संवेदक के द्वारा जैसे तैसे कार्य कर छोड़ दिया गया। इसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के आग्रह पर वर्ष 2022-23 में पुनः लगभग 65 लाख रुपये का टेंडर निकाला गया। बीते वर्ष जून में संवेदक के द्वारा कार्य शुरू किया गया था लगभग दस दिन काम चला उसके बाद पिछले एक वर्ष से कार्य को अधूरा छोड़कर संवेदक गायब है।
उपायुक्त से पहल कि मांग
श्री उंराव ने लातेहार उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता से अविलंब उक्त मामले में पहल करने की मांग की है। अगर बरसात से पूर्व कार्य पूर्ण नहीं किया गया तो इस वर्ष भी किसान खेती-बारी से वंचित रह जाएंगे।
क्या कहते हैं विभाग के जेई
इस संबंध में पूछे जाने पर लघु सिंचाई विभाग के अभियंता विनय कुमार ने बताया कि कार्य अभी पूर्ण नहीं हुआ है ,संवेदक पिछले कुछ महिनों से काम नहीं करवा रहे हैं, उनको असमाजिक तत्वों से धमकियां मिल रही है, कार्यपालक अभियंता के द्वारा उनको बुलवाकर काम के बाबत बात हुई है। इस पर संवेदक ने कार्य जल्द शुरु करने का आश्वासन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।