वज्रपात से एक मजदूर की मौत,पांच घायल
बालूमाथ थाना क्षेत्र के सीरम भागिया गांव में मंगलवार को वज्रपात के कारण 40 वर्षीय मजदूर कन्हैया लाल कमर की मौत हो गई। वह छत्तीसगढ़ के एक ईंट भट्टे में काम कर रहे थे। वज्रपात से अन्य पांच मजदूर भी घायल...

बालूमाथ,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सीरम भागिया गांव में मंगलवार को वज्रपात की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान कन्हैया लाल कमर उम्र 40 वर्ष के रूप में हुई हैं। वहीं पांच अन्य मजदूर घायल हो गए। जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य के रहने वाले छह मजदूर ईंट भट्टे में कार्य करने सिरम भगिया गांव आए हुए थे। वहीं मंगलवार की दोपहर लगभग 3 बजे अचानक बारिश के साथ वज्रपात हो गई। इसकी चपेट में आकर मशनिया कला गांव,जिला शक्ति,राज्य छत्तीसगढ़ निवासी मजदूर कन्हैया लाल कमर ,योगेश्वरी कुमारी ,जानकी कुमारी,लिलाधर साहू ,रवि साहू दोनों पिता फुलसैया साहू,सुखलाल कमर घायल हो गए।
घटना के बाद सभी घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सक सुरेंद्र कुमार एवं अलीशा टोप्पो द्वारा संयुक्त रूप से जांच के उपरांत कन्हैया लाल कमर को मृत घोषित कर दिया गया और अन्य पांच लोगों की प्राथमिक उपचार की गई। उधर स्थानीय पुलिस ने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम करने में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।