Massive Crowd Gathers for 7-Day Shiv Pran Pratishtha and Rudra Mahayagya in Balumath रूद्र महायज्ञ को लेकर उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsMassive Crowd Gathers for 7-Day Shiv Pran Pratishtha and Rudra Mahayagya in Balumath

रूद्र महायज्ञ को लेकर उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

बालूमाथ के मारंगलोईया ग्राम में 15 अप्रैल से शुरू हुआ 7 दिवसीय श्री श्री 1008 शिव प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। परिक्रमा, प्रवचन और विशेष अनुष्ठान का आयोजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारMon, 21 April 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on
रूद्र महायज्ञ को लेकर उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

बालूमाथ,प्रतिनिधि। प्रखंड के मारंगलोईया ग्राम में 15 अप्रैल से प्रारम्भ हुईं सात दिवसीय श्री श्री 1008 शिव प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। महायज्ञ को लेकर सुबह 5 बजे से ही अपनी मनोकामना को लेकर परिक्रमा करते देखा जा रहा है। कई श्रद्धालु कतार बध होकर यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर रहे हैं l कई श्रद्धालु 2100 बार से लेकर 5100 बार की परिक्रमा कर रहे है। देर शाम लगातार 12 घंटे भी कई श्रद्धालुओं ने अपनी परिक्रमा पूरी की है। जिसे सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर आयोजन समिति के पदाधिकारी कार्यकर्ता सक्रिय देखे गए। हर दिन प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है और 21 अप्रैल को भजन,संध्या सह जागरण कार्यक्रम भी आयोजित की जाएगी । महायज्ञ के तहत 15 अप्रैल को कलश शोभा यात्रा 16 अप्रैल को वेदी पूजन अरणीमंथन तथा हवन आरती प्रवचन कार्यक्रम जबकि 17 अप्रैल को वेदी पूजन पाठ एवं अन्नाधीवाश 18 अप्रैल को वेदी पूजन पाठ हवन आरती और प्रवचन का कार्यक्रम हुआ था। 19 अप्रैल को वैदिक पूजन महास्नान एवं प्रतिमा का ग्राम भ्रमण कराया गया जबकि 20 अप्रैल को वेदी पूजन पाठ पुष्प मिष्ठान एवं सज्याधीवाश तथा अंतिम दिन 21 अप्रैल को वेदी पूजन प्राण प्रतिष्ठा हवन पूर्णाहुति विसर्जन के साथ भंडारा का आयोजन किया जाएगा। महायज्ञ को लेकर आयोजन समिति के अध्यक्ष जागेश्वर नाथ वर्मा उपाध्यक्ष गोविंद कुमार सचिव नरेश राणा उप सचिव अखिलेश महतो कोषाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश प्रभाकर उपकोषाध्यक्ष प्रकाश कुमार लक्ष्मण कुशवाहा परमेश्वर महतो अनूप कुमार वर्मा हीरालाल प्रकाश महतो कामेश्वर महतो राजेश महतो समेत ग्राम क्षेत्र के सैकड़ो लोग सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

फोटो- 8- रविवार को सजाया गया मंदिर और मौजूद श्रद्धालु।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।