झारोटेफ ने आंदोलन के दूसरे चरण में मुख्य सचिव के नाम सौंपा ज्ञापन
लातेहार में झारोटेफ के तहत आंदोलन के दूसरे चरण में बालूमाथ और हेरहंज प्रखंडों में ध्यानाकर्षण रैली हुई। मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें शिक्षकों को एमएसीपी लाभ, कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु...

लातेहार, प्रतिनिधि। झारोटेफ, लातेहार जिला इकाई के तत्वावधान में आंदोलन के दूसरे चरण के दौरान शुक्रवार को बालूमाथ और हेरहंज प्रखंड में ध्यानाकर्षण रैली सह ज्ञापन समपर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान संबंधित प्रखंड कार्यालय में राज्य के मुख्य सचिव के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। जिलाध्यक्ष हीरा प्रसाद यादव ने बताया कि तीन प्रमुख मांगों के समर्थन में यह आंदोलन किया जा रहा है। इन मांगों में राज्य के प्राथमिक से लेकर माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक के शिक्षकों को एमएसीपी का लाभ देना, कर्मचारियों का सेवानिवृत्ति 62 वर्ष करना और केंद्रीय कर्मचारियों की भांति राज्य सरकार के कर्मचारियों को शिशु शिक्षण भत्ता लागू करना है। बालूमाथ प्रखंड में कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष सुशील कुमार यादव और सचिव योगेंद्र कुमार ने किया। जिला प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह और विजय कुमार मौजूद थे। हेरहंज में नेतृत्व प्रखंड सचिव श्यामा सिहं, जिला प्रतिनिधि कुंदन प्रसाद ने किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया, तो राज्य के कर्मचारी राज्यव्यापी आंदोलन को विवश होंगे। मौके पर बालूमाथ प्रखंड में अभय कुमार यादव, योगेंद्र प्रसाद, विजय प्रकाश गुप्ता, राकेश पाल, द्रुपद कुमार, पवन कुमार, संजय कुमार, देवनारायण मिस्त्री और हेरहंज प्रखंड में कुंदन प्रसाद, राजकुमार, अजय राम, शंकर राम, श्यामा सिंह आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।