Successful Blood Donation Camp Organized by Youth Red Cross at St Xavier s College संत जेवियर्स कॉलेतज में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsSuccessful Blood Donation Camp Organized by Youth Red Cross at St Xavier s College

संत जेवियर्स कॉलेतज में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन

महुआडांड़ में संत जेवियर्स कॉलेज में यूथ रेड क्रॉस के सहयोग से एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. फादर एम. के. जोश ने इसका शुभारंभ किया। शिविर में 33 यूनिट रक्त दान किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारWed, 9 April 2025 02:48 AM
share Share
Follow Us on
संत जेवियर्स कॉलेतज में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन

महुआडांड़, प्रतिनिधि। संत जेवियर्स कॉलेज में यूथ रेड क्रॉस नेशनल सर्विस स्कीम, कार्मेल हॉस्पिटल, सदर अस्पताल , महुआडांड़ तथा जिला स्वास्थ्य समिति, लातेहार के सहयोग से एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. फादर एम. के. जोश के द्वारा रिबन काटकर किया। यह आयोजन मुख्य रूप से यूथ रेड क्रॉस की कॉर्डिनेटर शालिनी बारा, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर अंशु अंकिता और मनीषा बाखला,असिस्टेंट प्रोफ़ेसर व विभागाध्यक्ष सिस्टर चंद्रोदय, डॉ. फादर राजीप तिर्की ,अरुणा कुजूर, एनएसएस के कॉर्डिनेटर मैक्सेंटियस कुजूर तथा असिस्टेंट प्रोफ़ेसर व विभागाध्यक्ष शेफाली प्रकाश और अविनाश यादव के नेतृत्व में किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए डॉ. फादर एमके जोश ने कहा कि वक्त का हर क्षण और और रक्त का हर कण अमूल्य होता है। रक्तदान शिविर के सफ़ल संचालन के लिए छः सदस्यीय टीम का गठन किया गया था। इस शिविर को सफ़ल बनाने के लिए ब्लड बैंक लातेहार के लैब टेक्नीशियन विनय कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार, का भी सहयोग रहा। शिविर में कुल 33 यूनिट रक्त दान किया गया। इस कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों व प्रोफेसर्स तथा अन्य सभी कर्मचारीगण की विशेष भूमिका रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।