चंदवा में नॉकआउट अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट 27 से
चंदवा में 27 अप्रैल से राज क्रिकेट एकेडमी द्वारा अंडर 16 लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इस नॉकआउट टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा लेंगी। विजेता टीम को 31,000 रुपए और उप विजेता को...

चंदवा, प्रतिनिधि। स्थानीय खेल स्टेडियम में राज क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में आगामी 27 अप्रैल से अंडर 16 लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए एकेडमी के राजा तिवारी ने बताया कि नॉकआउट टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग लेंगी। टूर्नामेंट के विजेता टीम को 31 हजार रुपए नकद व ट्राफी एवं उप विजेता टीम को 15 हजार व ट्राफी प्रदान की जाएगी। बाहर से आने वाली टीमों के रुकने एवं भोजन की व्यवस्था कमेटी की ओर से की जायेगी। आगे बताया कि अब छोटे शहरों के बच्चे व युवा प्रोफेशनल क्रिकेट की ओर कैरियन बनाना चाहते हैं, इसलिए क्षेत्र युवाओं के बीच छिपी प्रतिभा को मंच प्रदान करने को लेकर लातेहार जिले में पहली बार इस प्रकार की टूर्नामेंट आयोजित की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।