सेवा भारती के कैंप में रोगियों का मुफ्त हुआ इलाज
लोहरदगा से न्यूज मैटर फाइल संख्या एक-05 अप्रैल सेवा भारती के कैंप में रोगियों

लोहरदगा, संवाददाता। सेवा भारती लोहरदगा के द्वारा चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के प्रांगण में रविवार को सुबह फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ, डॉ कुमुद अग्रवाल एवं सह सचिव संजय चौधरी ने संयुक्त रूप से भारत माता के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर इसकी शुरूआत की। 36 लोगों ने अपना इलाज कराया। हीमोग्लोबिन,यूरिक एसिड,ब्लड ग्रुप, शुगर, बीपी,वजन,हार्ट बीट,ऑक्सीजन आदि की फ्री जांच की गई। जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा कि स्वस्थ शरीर रहने पर ही जीवन जीने का आनंद है। नहीं तो सभी चीजें व्यर्थ हैं। डा कुमुद अग्रवाल की इस कैंप में लगातार सेवा देने के लिए सराहना की गई।
डा कुमुद अग्रवाल ने कहा कि सेवा ही परम धर्म है। स्वास्थय की जांच कराते रहना चाहिए। सुखी जीवन स्वस्थ शरीर रहने से ही मिल सकता है। सह सचिव संजय चौधरी और सुबोध प्रसाद महतो ने कहा कि प्रत्येक सप्ताह लोग सेवा भारती के कैंप से लाभान्वित हो रहे हैं। शिविर में अमित बंका,अतुल सर्राफ, मुकेश कुमार गुप्ता, राजू कुमार सिंह, सोनी देवी, गोपाल महतो, श्याम सुंदर कुमार, शिमला देवी, अशोक साहू, डोमन चंद्राकर कर्मकार, दीपक श्रीवास्तव, राजेश अग्रवाल, उमाशंकर साहू, विजय चंद्रसिवर, संगीता वर्मा, तपेश्वर अग्रवाल, बिजेंदर साहू, तुलसी उरांव, नंदलाल कांस्यकार, मनोज अग्रवाल, किशोर कुमार अग्रवाल, ममता साहू,जागेश कुमार पासवान, प्रभु दयाल साहू,राजू अग्रवाल आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।