Indian Stock Market Declines Amid Profit Booking and India-Pakistan Tensions सीमा पर तनाव बढ़ने से सेंसेक्स 156 अंक गिरा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndian Stock Market Declines Amid Profit Booking and India-Pakistan Tensions

सीमा पर तनाव बढ़ने से सेंसेक्स 156 अंक गिरा

मुंबई में मंगलवार को बैंकिंग और पेट्रोलियम शेयरों में मुनाफावसूली के कारण शेयर बाजार में गिरावट आई। सेंसेक्स 156 अंक गिरकर 80,641.07 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 82 अंक की गिरावट दर्ज की गई। अमेरिका-चीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 May 2025 06:28 PM
share Share
Follow Us on
सीमा पर तनाव बढ़ने से सेंसेक्स 156 अंक गिरा

मुंबई, एजेंसी। बैंकिंग एवं पेट्रोलियम शेयरों में मुनाफावसूली आने और भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने से निवेशकों के सतर्क रुख अपनाने के कारण मंगलवार को स्थानीय शेयर बाजारों में गिरावट रही। सेंसेक्स 156 अंक फिसल गया, जबकि निफ्टी में 82 अंक की गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स दो दिन की बढ़त को रोकते हुए 155.77 अंक गिरकर 80,641.07 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 315.81 अंक गिरकर 80,481.03 अंक पर आ गया था। निफ्टी 81.55 अंक गिरकर 24,379.60 अंक पर बंद हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि नीतिगत दर पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के निर्णय से पहले और अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता पर चिंताओं से कारोबारी गतिविधियां सीमित दायरे में रहीं।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सुरक्षा मॉक ड्रिल आयोजित करने का निर्देश दिया है। जानकारों ने कहा, भारत-पाकिस्तान सीमा तनाव के बीच सतर्क भावना से प्रेरित मजबूत वापसी के बाद हाल के सत्रों में घरेलू बाजार प्रभावित हो रहा है। चालू तिमाही के लिए कमजोर नतीजों ने भी बाजार को और प्रभावित किया है। इस बीच, निवेशक अमेरिका के साथ भारत की द्विपक्षीय व्यापार वार्ता पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। इसके अलावा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व को लेकर अटकलें भी ध्यान आकर्षित कर रही हैं, क्योंकि निकट भविष्य में दरों में कटौती की कोई उम्मीद नहीं है, जिससे वैश्विक रुझान प्रभावित हो रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।