रुक नहीं रही फर्जीवाड़ा, तीन हजार आवेदन में 855 जन्म प्रमाण पत्र फर्जी
शहर के निजी स्कूलों में आरक्षित सीटों पर एडमिशन प्रक्रिया फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मिलने के कारण अभी तक शुरू नहीं हो पाई है। 3000 आवेदनों में से 855 फर्जी प्रमाण पत्र पाए गए हैं। शिक्षा विभाग द्वारा...

फर्जी सर्टिफिकेट मिलने के कारण शहर के निजी स्कूलों में आरक्षित सीटों पर एडमिशन प्रक्रिया अबतक शुरू नहीं हो पाई है। फर्जी जन्म प्रमाण पत्र लगातार मिलता ही जा रहा है। इस बार 3000 आवेदन में अबतक 855 आवेदन में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मिल चुके हैं। शिक्षा विभाग की ओर से आवेदनों की जांच जारी है, जो लंबी चलेगी। पूर्वी सिंहभूम जिले में 1570 सीटों के लिए 3000 आवेदन आए हैं, जिसमें अलग-अलग विभागों में सर्टिफिकेट की जांच कराई जा रही है। अबतक इनमें से 855 जन्म प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से बनाए गए हैं। जिस कारण अबतक स्कूलों को आवेदन भेजने की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है।
शिक्षा विभाग की ओर से सर्टिफिकेट जांच ऑनलाइन कराई जा रही है। जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही सभी स्कूलों को एक साथ आवेदन भेजे जाएंगे। गड़बड़ी वाले आवेदनों को रद्द कर दिया गया है। लेट शुरू होगा सेशन बीपीएल सीटों पर एडमिशन की प्रक्रिया में देर होगी। स्कूलों में नर्सरी की कक्षाएं मार्च में भी शुरू कर दी गई हैं, जबकि अभी आरक्षित सीटों पर एडमिशन प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। स्कूल भी अपने स्तर से आवेदनों और सभी सर्टिफिकेट की जांच करेंगे। ऐसे में बीपीएल सीटों पर एडमिशन लेने वाले बच्चों का सेशन देर से शुरू होगा। विभाग से स्कूलों को आवेदन भेजने के बाद स्कूलों द्वारा विभागों को एडमिशन के लिए बुलाया जाएगा। 57 स्कूलों में आरटीई के तहत आरक्षित सीटों पर एडमिशन सीबीएसई और आईसीएसई मान्यता प्राप्त कुल 57 स्कूलों में आरटीई के तहत आरक्षित सीटों पर एडमिशन होगा। एडमिशन प्रक्रिया और नया सत्र लेट होने से विद्यार्थियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष कुमार पांडे ने मार्च में आवेदन भेजने की बात कही गई थी। शिक्षा विभाग की ओर से अबतक स्कूलों को आवेदन नहीं मिले हैं आवेदन आते ही एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगी। बीपीएल सीटों पर नामांकन लेने वाले बच्चों के लिए अलग से क्लास की व्यवस्था की जाएगी। मौसमी दास, सिटी को-ऑर्डिनेटर सीबीएसई
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।