प्रयागराज में टेंट बुक करने के नाम पर 40 हजार की ठगी
रांची की मेघा जायसवाल ने प्रयागराज में टेंट बुक करने के लिए ऑनलाइन 40 हजार रुपए का भुगतान किया। जब वह परिवार के साथ वहां पहुंचीं, तो न तो टेंट मिला और न ही संचालक से संपर्क हो सका। शिकायत के बाद साइबर...

रांची, वरीय संवाददाता। रांची के कोकर निवासी मेघा जायसवाल से प्रयागराज में टेंट बुक करने का झांसा देकर उनसे 40 हजार रुपए की ठगी कर ली गई। मेघा जायसवाल ने सोमवार को साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मेघा जायसवाल ने पुलिस को बताया कि 24 जनवरी को कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाना था। ऑनलाइन एक नंबर से प्रयागराज में टेंट बुक कराए थे। इस एवज में टेंट संचालक ने उनसे 40 हजार रुपए ऑनलाइन लिया। जब वह परिवार के साथ प्रयागराज पहुंचीं तो उन्हें न तो टेंट मिला और न ही उसके संचालक से भेंट हुई। फोन करने पर आरोपी टालमटोल करने लगा।
पैसे की मांग की तो आरोपी ने फोन स्वीच ऑफ कर दिया। इसके बाद वह वह कई दिनों तक आरोपी से संपर्क करने का प्रयास की, मगर आरोपी ने उन्हें राशि नहीं दी। इसके बाद वह थाना पहुंचीं और मामला दर्ज कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।