Illegal Speed Breakers in Lohardaga Endanger Lives Local Authorities Ignored सड़कों पर जहां-तहां बनाए जा रहे खतरनाक स्पीड ब्रेकर, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsIllegal Speed Breakers in Lohardaga Endanger Lives Local Authorities Ignored

सड़कों पर जहां-तहां बनाए जा रहे खतरनाक स्पीड ब्रेकर

। लोहरदगा में सड़कों पर मनमाने तरीके से कहीं भी स्पीड ब्रेकर स्थानीय लोगों द्वारा बना देने का चलन बढ़ता जा रहा है। गाड़ियों की रफ्तार नियंत्रित करने

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाTue, 22 April 2025 01:01 AM
share Share
Follow Us on
सड़कों पर जहां-तहां बनाए जा रहे खतरनाक स्पीड ब्रेकर

लोहरदगा, प्रतिनिधि।लोहरदगा में सड़कों पर मनमाने तरीके से कहीं भी स्पीड ब्रेकर स्थानीय लोगों द्वारा बना देने का चलन बढ़ता जा रहा है।गाड़ियों की रफ्तार नियंत्रित करने और हादसों पर अंकुश लगाने के नाम पर नियम कानूनों को ताक पर रखते हुए इस तरह के स्पीड ब्रेकर बना दिए जा रहे हैं, कि उन्हीं की वजह से हादसे हो रहे हैं। यह स्थिति शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी देखी जा रही है। प्रशासन और पुलिस इसे नजरअंदाज किए हुए है‌। जबकि इन अवैध स्पीड ब्रेकरों की वजह से हादसे हो रहे हैं। लोगों की जान जा सकती है। शहर के महादेव टोली में प्राइवेट स्कूल के बगल में किसी ने रातों-रात ऊंचा स्पीड ब्रेकर बना दिया। बहुत करीब पहुंचने पर ही ब्रेकर का पता चलता है, तबतक बाइक सवार संभलने की कोशिश में दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। बाइक से गुजरने वाले कई लोग गिरकर गंभीर रूप से चोटिल हो चुके हैं। नगर पर्षद के कार्यपालक अधिकारी से इस संबंध में बात की गई तो उनका कहना था कि यह गलत है।

ऐसा करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी और गलत तरीके से बनाए गए स्पीड ब्रेकर हटाए जाएंगे‌।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।