Hindi NewsJharkhand NewsPakur News24-Hour Harinam Sankirtan Yajna at Radha Govind Temple from May 11
हाथकाठी में 11 मई से होगा 24 प्रहर हरिनाम संकीर्तन
हिरणपुर के हाथकाठी स्थित राधा गोविंद मंदिर में 11 मई से 24 प्रहर का हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ आयोजित होगा। इसमें पूजा, राग, वन लीला, मान, रूप, रासलीला और कुंजभंग शामिल होंगे। झारखंड और पश्चिम बंगाल की...
Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Tue, 29 April 2025 06:53 PM

हिरणपुर। प्रखंड मुख्यालय के हाथकाठी स्थित राधा गोविंद मंदिर में 11 मई से अखंड 24 प्रहर व्यापी हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ आयोजित होगा। इसकी जानकारी हाथकाठी कीर्तन कमिटी के सदस्यों ने दी। बताया कि 11 मई को अधिवास एवं श्री राधा गोविंद की पूजा होगी। वहीं 12 को पूर्व राग, 13 को वन लीला, 14 को मान, रूप एवं रासलीला एवं 15 को कुंजभंग के साथ धुलेट होगा। इसमें झारखंड के अलावे पश्चिम बंगाल के नामचीन कीर्तन मंडली शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।