मलेरिया की रोकथाम के लिए स्वच्छता बनाए रखने की अपील
पाकुड़। प्रतिनिधिउपायुक्त मनीष कुमार व सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल, उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ मनीष कुमार एवं जिला यक्ष्मा पदाधिकारी के द्वारा

पाकुड़। प्रतिनिधि उपायुक्त मनीष कुमार व सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल, उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ मनीष कुमार एवं जिला यक्ष्मा पदाधिकारी के द्वारा शुक्रवार को सदर अस्पताल परिसर से मलेरिया एवं कालाजार जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उपायुक्त ने बताया कि जागरूकता रथ द्वारा गांव-गांव में जाकर मलेरिया से बचाव एवं रोकथाम के बारे में प्रचार प्रसार किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि मलेरिया के प्रति जन जागरूकता के उद्देश्य से मलेरिया रथ रवाना किया गया है। उपायुक्त ने जिले के नागरिकों से मलेरिया की रोकथाम के लिए अपने घरों और आसपास साफ-सफाई और स्वच्छता बनाए रखने की अपील की है। मलेरिया बीमारियां फैलने का प्रमुख कारण अपने घरों के आसपास गंदा पानी भरा होना, साफ-सफाई नहीं होना एवं कचरा फैला हुआ होना है। जिससे बीमारियां फैलती है। उन्होंने कहा कि मलेरिया बीमारी को रोकने के लिए पुराने टायर, खराब सामान और अन्य ऐसी वस्तुएं जिसमें पानी जमा होता है उन्हें हटाना होगा ताकि पानी जमा न हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।