Nutrition Fortnight Launched in Pakur to Combat Malnutrition and Anemia पोषण पखवाड़ा के दौरान किया गया जागरूक, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsNutrition Fortnight Launched in Pakur to Combat Malnutrition and Anemia

पोषण पखवाड़ा के दौरान किया गया जागरूक

पाकुड़ में कुपोषण और एनीमिया की रोकथाम के लिए पोषण पखवाड़ा शुरू किया गया है। उपायुक्त मनीष कुमार के दिशा-निर्देश पर यह कार्यक्रम 22 अप्रैल तक चलेगा। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में गर्भवती माताओं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Thu, 17 April 2025 04:31 AM
share Share
Follow Us on
पोषण पखवाड़ा के दौरान किया गया जागरूक

पाकुड़, प्रतिनिधि। कुपोषण और एनीमिया की रोकथाम के उद्देश्य से जिले में पोषण पखवाड़े की शुरुआत की गई। यह कार्यक्रम 22 अप्रैल तक उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश पर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका, सहायिकाओं एवं पोषण सखियों की ओर से पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण पखवाड़ा की शुरुआत पोषण शपथ के साथ की गई। पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत पोषण जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में गर्भवती माताओं और महिलाओं को पोष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई। साथ ही बच्चों के खान पान पर विशेष ध्यान देने के बारे में जानकारी दी गई। भोजन में हरे पत्तेदार सब्जियां, अंडा, दूध, केला के साथ चना को शामिल करने के लिए बताया गया। छोटे बच्चों को निर्धारित तारीख में टीकाकरण करवाने की सलाह आंगनबाड़ी सेविका द्वारा बताया गया। सेविकाओं ने बताया कि गर्भाधान से लेकर बच्चे के दूसरे जन्मदिन तक बच्चों का शारीरिक और मस्तिष्क का विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। इन 1000 दिनों के दौरान एक बच्चे का शरीर और दिमाग अविश्वसनीय गति से बढ़ता है। जो उसके भविष्य के सीखने, प्रतिरक्षा और समग्र स्वास्थ्य की नींव रखता है। पूरे वक्त में अच्छा पोषण, प्यार, देखभाल और शुरुआती सीखने के अनुभव, उन्हें एक स्वस्थ और खुशहाल व्यक्ति बनने में मदद कर सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।