लेबर डिमांड एवं मजदूरी भुगतान हेतु एफटीओ ससमय कराएं: डीसी
पाकुड़। प्रतिनिधिउपायुक्त मनीष कुमार ने शुक्रवार को वीडियो संवाद के जरिए सभी रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, मुखिया के साथ अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास (ग

पाकुड़। प्रतिनिधि उपायुक्त मनीष कुमार ने शुक्रवार को वीडियो संवाद के जरिए सभी रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, मुखिया के साथ अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण), जलमीनार एवं चापानल मरम्मति, बिरसा हरित ग्राम योजना में गड्ढा खुदाई कार्य के सफल क्रियान्वयन को लेकर प्रगति का जानकारी लिया। उपायुक्त ने बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत चलाये जा रहे लोग जोड़ो गड्ढा कोड़ो महाभियान के तहत एक एकड़ में 112 फलदार तथा 80 इमारती पौधा के लिए गड्ढा खोदने का निर्देश दिया गया। सभी योजनाओं में कार्य कराते हुए लेबर डिमांड एवं मजदूरी भुगतान हेतु एफटीओ ससमय करने का निर्देश दिया गया। तपती गर्मी को देखते हुए पेयजल की समस्या से प्रभावित क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति को लेकर खराब पड़े जलमीनार एवं चापाकल यथाशीघ्र मरम्मत करायें तथा अन्य जलस्त्रोत या टैंकर से जलापूर्ति कराने का निर्देश दिया। साथ ही लोगों को जल संरक्षण हेतु कार्य करने के लिए के लिये निर्देशित किया।
उपायुक्त ने अबुआ आवास योजना के समीक्षा के क्रम में कहा कि प्रथम किस्त लिए हुए लाभुकों का एवं पूर्ण हुए आवासों का जियो टैगिंग करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी पंचायत सचिव को पांच दिनों के अंदर जियो टैग कम्पलीट कराने का निर्देश दिया। साथ ही पंचायत भवन परिसर में पौधा लगाने का निर्देश दिया गया। कालाजार उन्मूलन हेतु बचे हुए घरों में आईआरएस छिड़काव कराने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।