Tree Plantation Initiative Launched Under Birsa Harit Gram Yojana in Domangadia Village गढ्ढा खोदों कार्य का बीडीओ ने किया शुभारंभ, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsTree Plantation Initiative Launched Under Birsa Harit Gram Yojana in Domangadia Village

गढ्ढा खोदों कार्य का बीडीओ ने किया शुभारंभ

पाकुड़िया में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत डोमन गड़िया पंचायत में वृक्षारोपण के लिए गढ्ढा खुदाई कार्य का शुभारंभ किया गया। बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने बताया कि अन्य गांवों में भी किसानों की खाली जमीनों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Sun, 13 April 2025 03:39 AM
share Share
Follow Us on
गढ्ढा खोदों कार्य का बीडीओ ने किया शुभारंभ

पाकुड़िया। एसं बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत डोमन गड़िया पंचायत के डोमनगड़िया गांव में प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी, सहायक अभियंता रोहित गुप्ता, बीपीओ जगदीश पंडित, कनीय अभियंता लालू रविदास एवं मुखिया की मौजूदगी में शनिवार को निबंधित मजदूरों द्वारा बाहासुरी बास्की की एक एकड़ जमीन पर बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत वृक्षारोपण हेतु गढ्ढा खुदाई कार्य का शुभारंभ किया। इस बावत बीड़ीओ सोमनाथ बनर्जी ने बताया कि पंचायत के अन्य गांवों में भी खाली पड़े किसानों की जमीनों पर वृक्षारोपण हेतु स्थल का चयन कर वहां पानी की उपलब्धता आदि की जानकारी सुनिश्चित कर तथा लाभुकों को सभी प्रकार की जानकारी देकर गढ्ढ़े की खुदाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है ताकि उनमें मिट्टी तैयार कर समय पर पौधे लगाए जा सके। वहीं बीडीओ ने इसी गांव बन रहे सिंचाई कूप का निरीक्षण कर इसे समयसीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने का निर्देश दिया। मौके पर कनीय अभियंता, पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक के अलावे अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।