World Malaria Day Awareness Program Held in Pakur to Combat Malaria एक सप्ताह तक बुखरा होने पर मलेरिया जांच कराए: डीसी, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsWorld Malaria Day Awareness Program Held in Pakur to Combat Malaria

एक सप्ताह तक बुखरा होने पर मलेरिया जांच कराए: डीसी

पाकुड़। प्रतिनिधिसदर अस्पताल के सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर मलेरिया की रोकथाम एवं उसके

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Sat, 26 April 2025 12:30 AM
share Share
Follow Us on
एक सप्ताह तक बुखरा होने पर मलेरिया जांच कराए: डीसी

पाकुड़। प्रतिनिधि सदर अस्पताल के सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर मलेरिया की रोकथाम एवं उसके बचाव को लेकर कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त मनीष कुमार, सिविल सर्जन डॉ. मंटू कुमार टेकरीवाल, डीएस डॉ. मनीष कुमार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. कौशल कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि 24 अप्रैल को प्रोजेक्ट जागृति के तहत जिले में रिकॉर्ड तोड़ ब्लड डोनेशन किया गया। मलेरिया एक ऐसी बीमारी है जो सालों से लोगों को अपना शिकार बनाते आयी है। हर साल 25 अप्रैल को मलेरिया के प्रति लोगों के बीच जागरूकता फैलाने को लेकर विश्व मलेरिया दिवस यानी वर्ल्ड मलेरिया डे मनाया जाता है। मलेरिया एक जानलेवा बीमारी है। जिससे भारत में हर साल हजारों लोग संक्रमित होते हैं। मलेरिया मच्छर के काटने से फैलता है। यह मादा एनाफिलीज मच्छर के जरिए इंसानों के बीच फैलता है। मलेरिया प्लाज्मोडियम नाम के परजीवी के कारण होता है। जब मादा एनाफिलीज मच्छर किसी संक्रमित व्यक्ति को काटता है तो इस वायरस का अंश मच्छर के शरीर में स्थानांतरित हो जाता है।

सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल ने बताया कि मलेरिया के लक्षण मिलने पर खुद उपचार करने से बचते हुए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में मलेरिया जांच व उपचार कराएं। इसके साथ ही अपने घर और आसपास का वातावरण हमेशा साफ सुथरा रखें। मलेरिया से संक्रमित व्यक्ति को मच्छर के काटने के 6 से 8 दिन के बाद लक्षण दिखाई देते हैं। इसमें तेज बुखार, थकान, सिर दर्द, पेट में दर्द, चक्कर आना, बेहोशी आना, एनीमिया, मांसपेशियों के दर्द, उल्टियां होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।