1700 Applicants for PM Housing Scheme in Hariharganj Investigation Underway हरिहरगंज शहरी आवास योजना के लिए 1700‌ ने दिया आवेदन, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu News1700 Applicants for PM Housing Scheme in Hariharganj Investigation Underway

हरिहरगंज शहरी आवास योजना के लिए 1700‌ ने दिया आवेदन

हरिहरगंज में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लिए 1700 लाभुकों ने आवेदन दिया है। जांच के लिए चार कमेटी बनाई गई हैं जो वार्डों में जांच कर रही हैं। 1234 आवास में से 721 का काम पूरा हो चुका है। अंतिम...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSat, 29 March 2025 01:33 AM
share Share
Follow Us on
हरिहरगंज शहरी  आवास योजना के लिए 1700‌  ने दिया आवेदन

हरिहरगंज, प्रतिनिधि। हरिहरगंज शहरी क्षेत्र में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लिए 1700 लाभुकों ने आवेदन दिया है। सभी आवेदनों की जांच शुरू हो गई है। आवास योजना जांच के लिए चार कमेटी बनाये गये है जो अलग-अलग वार्डों में जांच का काम कर रहे है। जांच रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर नगर पंचायत कार्यालय में जमा करना है। नगर पंचायत विभाग में कार्यरत तकनीकी विशेषज्ञ संजय राणा ने बताया कि आवास योजना की जांच टीम में नगर पंचायत के जेई कुलदीप कुमार, सुबोध कुमार, सचिन कुमार, संजय राणा, साहदा अंजू, विचित्रा कुमारी,रिशु एवं लालमुनि शामिल है। जांच प्रक्रिया पूरा होने के बाद लाभुकों की सुची नगरीय प्रशासन विभाग रांची को भेजा जायेगा। संजय ने बताया कि 1234 आवास में से 721 का काम पूरा हो गया है। लाभुकों के बैंक खातों में अंतिम किस्त की राशि भेजी जा रही है। शुक्रवार को भगत तेंदुआ एवं खाप कटैया मोहल्ला में आवास योजना की आवेदनों की जांच की गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।