BJP Strengthens Grassroots Organization in Hussainabad Meeting with Kamlesh Kumar Singh भाजपा संगठन को प्रत्येक पंचायत में मजबूत करने पर हुई चर्चा, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsBJP Strengthens Grassroots Organization in Hussainabad Meeting with Kamlesh Kumar Singh

भाजपा संगठन को प्रत्येक पंचायत में मजबूत करने पर हुई चर्चा

भाजपा के हुसैनाबाद मंडल की बैठक में पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने संगठन को मजबूत बनाने और पंचायत स्तर पर सक्रियता बढ़ाने पर चर्चा की। आगामी नगर पंचायत चुनावों के लिए रूपरेखा तय की गई। कार्यकर्ताओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूWed, 9 April 2025 03:23 AM
share Share
Follow Us on
भाजपा संगठन को प्रत्येक पंचायत में मजबूत करने पर हुई चर्चा

हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। भाजपा के हुसैनाबाद ग्रामीण, उर्दवार और नगर मंडल के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह के जपला स्थित अपने आवासीय कार्यालय में विमर्श किया। संगठनात्मक बैठक में संगठन के मजबूत बनाने और प्रत्येक पंचायत के संगठन को सशक्त बनाने पर चर्चा की गई। पूर्व विधायक ने कहा कि कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि बैठक का उद्देश्य संगठन को और अधिक मजबूत बनाना है। नगर पंचायत के आगामी चुनाव सहित अन्य जवाबदेही को लेकर रूपरेखा तय की गई।

उन्होंने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को आह्वान किया कि जमीनी स्तर पर पार्टी की पकड़ मजबूत करने पर बल दिया। सभी बूथ स्तर तक पार्टी की सक्रियता बढ़ाने, प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के, विकसित भारत, के सपने को पूरा करने में योगदान देने की बात कही। भाजपा के युवा नेता सूर्या सिंह ने पद की चिंता किए बगैर जनता से जुड़ने, उनकी समस्याएं सुनकर समाधान निकालने, क्षेत्रीय मुद्दों, आम जन-समस्याओं को जिला नेतृत्व के समक्ष रखने का आह्वान किया। बैठक में रामप्रवेश सिंह, जिला महामंत्री सोमेश सिंह, रंजीत पासवान, उदय विश्वकर्मा, संतोष सिंह, अखिलेश मेहता, योगेंद्र सिंह, अजित सिंह, कृष्ण सिंह, प्रदीप पासवान, अजय गुप्ता, ओमप्रकाश राजवंशी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।