पिपरा में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम
पिपरा में शनिवार की रात हिन्दुत्व एकता मंच के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में पिपरा के अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी और कई...

पिपरा में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम हरिहरगंज। पिपरा प्रखंड के थाना के पास मैदान में शनिवार की रात में हिन्दुत्व एकता मंच के बैनर तले सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। उद्घाटन जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि पुनपुन उद्गम तीर्थ स्थल के विकास को जल्द ही गति मिलेगी। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पिपरा के अंचल अधिकारी जितेंद्र कुमार, थाना प्रभारी बिमल कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता प्रिंस प्रताप सिंह, विकास तिवारी,बराजन सिंह, रजनीश सिंह, मथुरा गुप्ता सक्रिय रहे। संचालन संदीप पासवान एवं गौतम राज ने किया। भोजपुरी कलाकार खुशी ककर एवं ओमप्रकाश अकेला ने लोगों का मनोरंजन किया। हिंदुत्व एकता मंच के अध्यक्ष अरुण मिश्रा, सचिव रणजीत गुप्ता, लाल बहादुर सिंह, सुनील सिंह, संजय सिंह, बिंदेश्वर पाठक, विजय मेहता, संजय मेहता, अंशु मिश्रा आदि सक्रिय रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।