Deputy Commissioner Shashi Ranjan Directs DMFT Fund Utilization for Mining-Affected Areas खनन प्रभावित क्षेत्रों में प्राथमिक सेक्टर के कार्यो दी जाएगी गति : उपायुक्त, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsDeputy Commissioner Shashi Ranjan Directs DMFT Fund Utilization for Mining-Affected Areas

खनन प्रभावित क्षेत्रों में प्राथमिक सेक्टर के कार्यो दी जाएगी गति : उपायुक्त

पलामू जिला के उपायुक्त शशि रंजन ने डीएमएफटी मद से खनन प्रभावित क्षेत्रों में प्राथमिक सेक्टर में काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने पुस्तकालय, छात्रावास निर्माण और सिंचाई के लिए बंद खदानों के जल उपयोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूWed, 9 April 2025 12:08 AM
share Share
Follow Us on
खनन प्रभावित क्षेत्रों में प्राथमिक सेक्टर के कार्यो दी जाएगी गति : उपायुक्त

मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू जिला खनिज फाउन्डेशन ट्रस्ट कोष (डीएमएफटी) न्यास परिषद एवं प्रबंधकीय समिति की मंगलवार को हुई बैठक में उपायुक्त शशि रंजन ने डीएमएफटी मद से खनन प्रभावित क्षेत्रों में प्राथमिक सेक्टर में प्रमुखता से काम करने का निर्देश दिया। विशेषकर स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण आदि आधारभूत सुविधाएं, निर्माण कार्यो में गुणवता पर विशेष ध्यान देने एवं समय पर योजनाएं पूरी हो, यह सामूहिक रूप से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि डीएमएफटी मद से पेयजलापूर्ति, प्रखंडों में पुस्तकालय का निर्माण आदि कार्य किए जा रहे हैं। जिले के तीन प्रखंड यथा चैनपुर, छतरपुर एवं हुसैनाबाद में पुस्तकालय का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। उपायुक्त ने ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को पुस्तकालय के निर्माण कार्य में गति लाते हुए पूर्ण करने का निदेश दिया। बैठक में हुसैनाबाद विधायक संजय कुमार सिंह यादव एवं विश्रामपुर विधायक नरेश प्रसाद सिंह, उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद एवं माननीय विधायक के प्रतिनिधिगण एवं अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में उपायुक्त ने पुस्तकालय के बगल में जमीन की उपलब्धता के अनुसार मॉडल छात्रावास का निर्माण कराये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी। साथ ही आदिम जनजाति बहुल क्षेत्रों में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति छात्रावास बनवाने की दिशा में कार्य करने, कल्याण विभाग द्वारा निर्माणाधीन छात्रावास की अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। बंद पड़े खदानों में संचित जल का उपयोग सिंचाई कार्य करने के लिए योजना तैयार कराने का निर्णय लिया गया। उपायुक्त ने कहा कि बंद पड़े खदानों में संचित जल से आसपास के क्षेत्रों में किसान के खेतों में सिंचाई हो पायेगा। सोलर पंप के माध्यम से खेतों में पानी पहुंचाने की दिशा में कार्य किये जाने की योजना है।

उपायुक्त ने बताया कि पर्यटन के दृष्टिकोण से इन क्षेत्रों को विकसित करने एवं संचित जल में स्थानीय लोगों के द्वारा मछली पालन करवाने की दिशा में कार्य कराने की योजना है। उपायुक्त ने इसके लिए बंद पड़े खदानों के समीप कृषि योग्य भूमि को चिन्हित करने एवं मछली पालन के लिए लाभुक समिति का गठन करने को लेकर संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी से रिपोर्ट प्राप्त करते हुए कार्य योजना को गति देने का निदेश दिया। गर्मी के मद्देनजर विधायकों ने पेयजलापूर्ति के लिए चापाकल को दुरूस्त करने पर बल दिया। उपायुक्त ने योग्य चापानलों की मरम्मति तथा सोलर जलापूर्ति सिस्टम को दुरूस्त कराने एवं टैंकर से पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निदेश संबंधित पदाधिकारियों को दिया।

उन्होंने डीएमएफटी मद से यथा संभव टैंकर खरीदने का भी निदेश दिया। हुसैनाबाद में पोस्टमार्टम हाउस बनाने, पार्क का जीर्णोद्धार करने एवं हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में सोन नदी से जुड़े मछुआ परिवारों को लाभुक समिति बनवाते हुए मोटर वोट उपलब्ध कराने का निर्देश दिय गया। बैठक में कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं अन्य बालिका विद्यालय/महाविद्यालयों में कक्षा 11वीं एवं 12वीं की छात्राओं को निःशुल्क नैपकिन उपलब्ध कराने की स्वीकृति दी गई। बैठक की शुरूआत में उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद ने बैठक में कोष की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।