अमानत पुल निर्माण साइट पर अपराधियों ने की फायरिंग
पलामू जिले के पंडवा थाना क्षेत्र में अमानत नदी पुल के पास शुक्रवार शाम को अपराधियों ने हवाई फायरिंग की। एनएचएआई के फोरलेन सड़क निर्माण के दौरान, अज्ञात अपराधियों ने काम कर रहे लोगों को धमकाते हुए...

पंडवा। पलामू जिले अंतर्गत पंडवा थाना क्षेत्र के अमानत नदी पुल के पास अपराधियों ने शुक्रवार की देर शाम में हवाई फायरिंग की है। एनएचएआई के फोरलेन सड़क निर्माण प्रोजेक्ट में पुल निर्माण साइट पर अज्ञात अपराधियों ने दो हवाई फायरिंग की है। पंडवा थाना के अवर निरीक्षक विजय मेहता ने बताया कि अज्ञात अपराधियों ने करीब 7 बजे संध्या दो हवाई फायर करने की जानकारी साइट इंचार्ज की ओर से दिए जाने पर पड़वा थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि काम कर रहे लोगों से अपराधियों के कहा कि बिना पैसा दिए काम कर रहे हो। इसके बाद फायर कर अपराधी फरार हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।