Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsIllegal Logging Operation Foiled Forest Ranger Seizes Timber in Palamu District
रजहारा गांव से लकड़ी किया जब्त
नीलांबर-पीताबरपुर पलामू जिले के कुंदरी वन क्षेत्र के रेंज के रेंजर महेंद्र प्रसाद ने रजहारा गांव निवासी दिवाकर शर्मा के घर से शनिवार को गम्हार, शीशम औ
Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूMon, 14 April 2025 01:50 AM

नीलांबर-पीताबरपुर। पलामू जिले के कुंदरी वन क्षेत्र के रेंज के रेंजर महेंद्र प्रसाद ने रजहारा गांव निवासी दिवाकर शर्मा के घर से शनिवार को गम्हार, शीशम और सखुआ की लकड़ी जब्त किया है। रेंजर ने बताया कि मेदिनीनगर वन प्रमंडल के डीएफओ के निर्देश पर उन्होंने कार्रवाई की है। रजहारा के ग्रामीणों ने डीएफओ से शिकायत की थी कि दिवाकर शर्मा ने जंगल से इमारती लकड़ी अवैध रूप से काटकर घर में जमाकर किया है। छापामारी कर संबंधित लकड़ी जब्त कर लिया गया है। शेष जानकारी डीएफओ स्तर से दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।